बिहार में सीबीआई ने RJD के दो नेताओं के ठिकानों पर शुरू की छापामार कार्रवाई   - Mukhyadhara

बिहार में सीबीआई ने RJD के दो नेताओं के ठिकानों पर शुरू की छापामार कार्रवाई  

admin
IMG 20220824 WA0002

बिहार में सीबीआई ने आरजेडी के दो नेताओं के ठिकानों पर शुरू की छापामार कार्रवाई

मुख्यधारा

बिहार में आज विधानसभा के विशेष सत्र से पहले सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो नेताओं के ठिकानों पर छापे मार छापामार शुरू कर दी है।

आरजेडी(RJD) के कोषाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई की टीमें मौजूद हैं। राजद ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसी कार्रवाई करवा रही है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार देने से जुड़ा है।

उधर, खनन घोटाला मामले में दिल्ली, झारखंड और तमिलनाडु समेत देश में 17 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें छापे की कार्रवाई कर रही हैं। दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे।

सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई‌।

इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी‌।

ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, क्लास-1 अफसर PK Dhariwal सस्पेंड। सुनिए मंत्री सौरभ बहुगुणा क्या बोले

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक क्लास-1 अधिकारी PK Dhariwal को सस्पेंड कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आईटीआई विभाग के सीनियर अधिकारी […]
sec

यह भी पढ़े