दुःखदः कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह का निधन - Mukhyadhara

दुःखदः कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह का निधन

admin
IMG 20211215 WA0007
मुख्यधारा न्यूज डेस्क
कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे के बाद एकमात्र जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह को देश की लाखों दुआएं भी नहीं बचा सकी और आज उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसी के साथ देश ने अपना एक वीर जांबाज खो दिया है। इस दुःखद खबर से उनके लिए दुआएं कर रहे लाखों लोगों को गहरा आघात पहुंचा है।
बताते चलें कि बीते आठ दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में एमआई17वीआई हैलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी। इस घटना में कैप्टन वरुण सिंह ही एकमात्र जीवित बचे थे और उनका वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल के चिकित्सकों की निगरानी में सघन उपचार चल रहा था। साथ ही देश के लाखों लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गए और इसी के साथ हैलीकॉप्टर में सवार उन सभी लोगों की मौत हो गई।
कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रप्रयाग तहसील क्षेत्रांतर्गत खोरमा कन्हौली ग्राम के निवासी थे।
IMG 20211215 WA0014
बताते चलें कि कैप्टन वरुण सिंह के पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना मेें कर्नल पद से सेवानिवत्त हैं। वरुण के छोटे भाई तनुज नेवी में हैं।
Next Post

देहरादून में 17-18 दिसम्बर को आयोजित होगा बकरो और उत्तराफिश का ग्रैंड फूड फेस्टिवल

प्रसिद्ध होटलों के सेफ तैयार करेंगे व्यंजन बकरा और ट्राउट फिश का शुद्ध और ऑर्गेनिक रूप से तैयार मीट उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने पर फोकस देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन में पशुपालन एवं सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज सचिवालय […]
1639574060075

यह भी पढ़े