महंगाई से राहत : रक्षाबंधन पर एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinders) की कीमतों में केंद्र सरकार ने की बड़ी कटौती, अब इतनी हुई कीमत - Mukhyadhara

महंगाई से राहत : रक्षाबंधन पर एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinders) की कीमतों में केंद्र सरकार ने की बड़ी कटौती, अब इतनी हुई कीमत

admin
s 1 5

महंगाई से राहत : रक्षाबंधन पर एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinders) की कीमतों में केंद्र सरकार ने की बड़ी कटौती, अब इतनी हुई कीमत

मुख्यधारा डेस्क

भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने का एलान किया है। यह राहत उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर पर लागू होगी।

माना जा रहा है कि यह नई कीमत 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो जाएगी।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया है।

यह भी पढें : Neeraj Chopra won the gold medal : नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने, वीडियो

इस फैसले के बाद जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। पिछले तीन साल देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गई है। लोग लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में राहत का इंतजार कर रहे हैं। देश में 14.2 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार एक मार्च, 2023 को बदलाव हुआ था। तब सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। इसी महीने में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी। सरकार ने 100 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद सिलेंडर की कीमत घटकर 1680 रुपए हो गई थी।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इसके तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है। सब्सिडी लेने के लिए आपको अपना आधार नंबर, एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना होगा।

यह भी पढें : पहाड़ों (mountains) में क्यों हो रही है भारी बारिश?

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपका आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए। 200 रुपये की सब्सिडी 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर मिलती है।

मार्च 2023 तक के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे थे। आपको बता दें कि इसी साल के अंत में तीन राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं मध्य प्रदेश में तो सिलेंडरों को लेकर भी घोषणा हो गई है कांग्रेस में ऐलान किया है कि सत्ता में आने पर वह 500 रुपए में घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी तो ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि सावन महीने में सभी को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।

यह भी पढें : सवाल : अतिक्रमण (Encroachment) फिर से बड़ी तबाही का बन सकता है कारण

Next Post

अच्छी खबर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने खिलाड़ियों को दी ये बड़ी सौगात

अच्छी खबर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने खिलाड़ियों को दी ये बड़ी सौगात खेलेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड : रेखा आर्या राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात, देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में […]
d 1 6

यह भी पढ़े