ब्रेकिंग: हिमाचल प्रदेश (Himachal) विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 5 बजे तक 65.50% हुई वोटिंग - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: हिमाचल प्रदेश (Himachal) विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 5 बजे तक 65.50% हुई वोटिंग

admin
IMG 20221112 WA0015

हिमाचल प्रदेश (Himachal) विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 5 बजे तक 65.50% हुई वोटिंग

देहरादून/मुख्यधारा

हिमाचल प्रदेश (Himachal) में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रदेश की सभी 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रही। 5 बजे तक 65.50% वोटिंग हो चुकी है। हालांकि यह वोट प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

मतदान का समय पूरा होने के बाद भी सिरमौर के 12 बूथों पर लंबी कतारे लगी रहीं। किन्नौर के 8 बूथों पर भी मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं।

विधानसभा सीटों की संख्या के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में भी 5 बजे के बाद 50 बूथ ऐसे रहे जहां मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल (Himachal) कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाले। शाम 5 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है।

बता दें, कि शिमला में 65.15%, कांगड़ा में 63.95%, सोलन में 68.48%, चंबा में 63.09%, हमीरपुर में 64.74%, सिरमौर में 72.67%. कुल्लू में 64.59%, लाहौल स्पीति में 67.50%, ऊना में 67.67%, किन्नौर में 62.00%, मंडी में 65.59% और बिलासपुर में 65.72% वोटिंग हुई है।

वहीं विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Accident) : यहां यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत, तीन घायल

 

यह भी पढें : Uttarakhand: दिसम्बर माह में संपन्न होंगी पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षाएं। प्रश्न पत्रों को डबल लॉक एवं सीसीटीवी की निगरानी में रखने के कड़े निर्देश

 

यह भी पढें : उत्तराखंड : विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का” विमोचन, मुख्यमंत्री Pushkar Dhami ने मीडिया को बताया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ

 

यह भी पढें : अच्छी खबर: दून चिकित्सालय के ओ.टी. व इमरजेंसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, CM Dhami ने किया ‘‘आशा संगिनी’’ पोर्टल का शुभारंभ

Next Post

ब्रेकिंग Earthquake : भूकंप से चार घंटे में दूसरी बार डोली उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

देहरादून/मुख्यधारा करीब चार घंटे में दूसरी बार भूकंप (Earthquake) से उत्तराखंड की धरती डोल गई। अभी-अभी 7:57 बजे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी. नीचे बताया […]
earthquake

यह भी पढ़े