डबल लॉन्चिंग : ओला (Ola) कंपनी ने आज इलेक्ट्रिक कार की दिखाई झलक, नया स्कूटर भी किया लॉन्च - Mukhyadhara

डबल लॉन्चिंग : ओला (Ola) कंपनी ने आज इलेक्ट्रिक कार की दिखाई झलक, नया स्कूटर भी किया लॉन्च

admin
IMG 20220815 WA0060

डबल लॉन्चिंग : ओला Ola कंपनी ने आज इलेक्ट्रिक कार की दिखाई झलक, नया स्कूटर भी किया लॉन्च

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार अब तेज गति से बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी सड़कों पर गिनी-चुनी ही इलेक्ट्रिक कारें दौड़ रही हैं। लेकिन आने वाले समय में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बेस्ड कारें सड़कों पर दिखाई देने वाली हैं। लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से अब परेशान हो चले हैं।

कुछ समय पहले तक वाहन सवारों को सीएनजी जरूर राहत देती थी, लेकिन अब यह भी पेट्रोल, डीजल के दाम के बराबर ही बिक रही है। देश में एक और इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने एंट्री कर दी है।

आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर ओला (Ola) इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का एलान किया है। कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने ओला (Ola) की पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई।

ओला की यह इलेक्ट्रिक कार अपने लॉन्च के बाद भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में मौजूद कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से मुकाबला करेगी, जिसमें टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारें शामिल हैं।

कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी। साथ ही 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। उन्होंने बताया कि ओला की पहली कार शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी। यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बनने वाली देश की पहली स्पोर्ट्स कार होगी। कार कीलेस ही नहीं हैंडल लेस भी होगी। यानी कार बिना चाबी के स्टार्ट किया जा सकेगा। साथ ही कार के डोर में हैंडल नहीं होंगे। ये फ्यूचरिस्टिक कार 2024 तक लॉन्च होगी।

ओला इलेक्ट्रिक कार में ऑल-ग्लास रूफ होगा। ये कार के एयरो-डायनैमिक्स को बेहतर बनाएगा। यानी कार को स्पीड पकड़ने में हवा से जो रूकावट होती है वह नहीं होगी। इसमें असिस्टेड ड्राइविंग फीचर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्लान दो व्हीकल प्लेटफॉर्म और 6 अलग-अलग कारों को डेवलप करने का है। इन सभी को तमिलनाडु की फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा।

कार के अलावा कंपनी ने आज ही ओला S-1 को मार्केट में लॉन्च किया है। नए ओला S-1 स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 499 रुपए में देकर खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराया जा सकता है। नए ई-स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू होगी। ओला एस-1 दिखने में काफी हद तक एस-1 प्रो से मिलता-जुलता है और इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

ओला S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए होगी। बता दें कि इससे पहले ओला कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर कई वर्जन में लॉन्च कर चुकी है।

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा मंगलवार 16 अगस्त का दिन

दिनांक- 16 अगस्त 2022 🌺 आज का पंचांग (panchang)🌺 दिन – मंगलवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – सौम्य (उत्तर) ऋतु – वर्षा काल (राहु)- पश्चिम दिशा मास […]
panchang mukhyadhara

यह भी पढ़े