अच्छी खबर:  उत्तराखंड के 26 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (clean school award)। राष्ट्रीय स्तर पर लोक संगीत में राज्य को प्रथम स्थान - Mukhyadhara

अच्छी खबर:  उत्तराखंड के 26 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (clean school award)। राष्ट्रीय स्तर पर लोक संगीत में राज्य को प्रथम स्थान

admin
IMG 20220801 WA0037
  • शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने किया सम्मानि
  • विभागीय मंत्री ने किया ‘शैक्षणिक संगम’ पोर्टल का लोर्कापण

देहरादून/मुख्यधारा

सूबे में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (clean school award) से सम्मानित किया गया। जिसमें से 20 विद्यालयों को ओवरऑल श्रेणी, जबकि 6 विद्यालयों को अन्य श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। सूबे के 14 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिये नामित किया गया हैं।

राष्ट्रीय कला उत्सव में पारम्परिक लोक संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी देहरादून की छात्रा अंजू को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयी शिक्षा के नये सोशल मीडिया पोर्टल ‘शैक्षणिक संगम’ का भी लोकार्पण किया गया। सूबे के प्रत्येक विद्यालय के लिये 5 मूलभूत सिद्धांत तय किये गये हैं जिन पर कार्य करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

IMG 20220801 WA0034

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज प्राथमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेशभर के 26 स्कूलों को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (clean school award) से सम्मानित किया।

डॉ0 रावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शुरू किये गये हैं, जिसके अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 हेतु प्रदेशभर के 100 स्कूलों को ओवर ऑल कैटेगिरी में जबकि 73 स्कूलों को सब कैटेगरी में जनपदीय चयन समितियों द्वारा नामित किया गया। जिसमें से स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 स्कूलों को सम्मानित किया गया।

डॉ0 रावत ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु प्रदेश के 20 स्कूलों को स्वच्छता की ओवर ऑल कैटेगिरी में सम्मानित किया गया जबकि 6 स्कूलों को सब कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। ओवर ऑल श्रेणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, जे0एम0डी0 इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी, यू0पी0एस0 छितार चौखुटिया अल्मोडा, पी0एस0 बुरसोल थराली चमोली, केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ चमोली, पी0आर0बी0एच0एस0 एकेडमी नगर काशीपुर, आर0ए0एन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, पी0एस0 महाराजपुर रूद्रपुर, राजकीय बालिका हाई स्कूल डुंगरी पौड़ी, ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश, केन्द्रीय विद्यालय ओ0एन0जी0सी0 देहरादून, जी0जे0एच0 स्कूल सुद्धोवाला देहरादून, केन्द्रीय विद्यालय ओएफडी रायपुर देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल पौंधा देहरादून, जनरल बी0सी0 जोशी आर्मी स्कूल पिथौरागढ़, जी0पी0एस0 सलकोट पिथौरागढ़, पी0एस0 ढुंगीधार टिहरी गढ़वाल, यू0पी0एस0 रूहाल्की दयालपुर हरिद्वार, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार, शामिल है। इसके अलावा स्वच्छता की अन्य श्रेणियों में पी0एस0 बसोट अल्मेडा, केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी, जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल पौड़ी, केन्द्रीय विद्यालय ओ0एन0जी0सी0 देहरादून, स्काई वर्ल्ड सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कृष्णानगर रूड़की, केन्द्रीय विद्यालय अपर कैम्प देहरादून शामिल है।

IMG 20220801 WA0032

उन्होंने बताया कि पुरस्कृत विद्यालयों में से 14 विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिये नामित किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कला उत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर पराम्परिक लोक संगीत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी की छात्रा अंजू एवं उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया। विभगाय मंत्री ने डॉ0 रावत ने विद्यालयी शिक्षा के नये सोशल मीडिया पोर्टल ‘शैक्षणिक संगम’ का भी लोकार्पण किया गया। जिसके तहत विभाग की नवाचार संबंधी गतिविधियों के साथ ही उत्कृष्ट कार्यों को अपलोड किया जायेगा, जिसको सभी अधिकारियों एवं शिक्षक सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करेंगे।

विभागीय मंत्री द्वारा प्रदेशभर के स्कूलों के लिये पांच मूलभूत सिद्धांत तय किये गये हैं, जिसमें प्रत्येक विद्यालय में स्वच्छता अभियान संचालित किये जायेंगे, प्रत्येक स्कूल को एक-एक गांव गोद लेकर गांव को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना होगा, नशा मुक्त स्कूल, ग्रीन कैम्पस स्कूल तथा प्रत्येक माह शिक्षाकों, छात्रों एवं अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में अपर सचिव शिक्षा दीप्ति सिंह, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक आ0के0 कुंवर, निदेशक सीमैट सीमा जौनसारी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बंदना गर्ब्याल, अनु सचिव विभूति रंजन, अपर निदेशक आर0के0 उनियाल, भूपेन्द्र नेगी, महावीर सिंह बिष्ट, लीलाधर व्यास साहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) और राशिफल, जानिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन  

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) और राशिफल, जानिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन दिनांक- 02 अगस्त 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – मंगलवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – […]
panchang

यह भी पढ़े