अच्छी खबर : उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) के सहयोग से बढ़ाई जाएंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट : मुख्य सचिव - Mukhyadhara

अच्छी खबर : उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) के सहयोग से बढ़ाई जाएंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट : मुख्य सचिव

admin
dun 1 17

अच्छी खबर : उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) के सहयोग से बढ़ाई जाएंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट : मुख्य सचिव

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में हंस फाउंडेशन के सहयोग से उत्तराखण्ड में चल रही विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु संचालन समिति की 9वीं बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई।

यह भी पढें :दु:खद: पंजाब राजनीति के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का निधन, 1947 में शुरू की थी राजनीति

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टि से ऐसे क्षेत्रों चिन्हित कर हंस फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरूल का निस्तारण आवश्यक है।

उन्होंने स्कूलों में मिड-डे मील के लिए रसोई गैस के विकल्प के रूप में पिरूल का उपयोग में हंस फाउंडेशन से सहयोग के अपेक्षा की। कहा कि इस रोजगार से जुड़े लोगों को एक बाजार भी मिलेगा। साथ ही, जंगलों को आग से बचाया जा सकेगा।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बीआरसी और सीआरसी के साथ ही कौशल विकास के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में हंस फाउंडेशन सहयोग कर सकता है।

साथ ही आजीविका के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान कर सकता है। उन्होंने प्रदेश के विकास में राज्य सरकार की ओर से हंस फाउंडेशन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढें : केदारनाथ धाम में हादसा (Accident in Kedarnath Dham) वित्त नियंत्रक Amit Saini की दर्दनाक मौत पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय की मार्मिक श्रद्धांजलि आप भी पढ़ें

हंस फाउंडेशन के सीईओ संदीप कपूर ने बताया कि हंस फाउंडेशन की ओर से प्रदेशभर के 1235 दूरस्थ गांवों में 52 मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित की जा रही हैं। हंस उद्यमिता मिशन के तहत् राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में उद्यमियों को तकनीकी सहायता, बिजनेस प्लान और ऋण स्वीकृति ने सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढें :Chardham yatra 2023 Registration: इस वेबसाइट, व्हाट्सएप व टोल फ्री नंबर पर कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, अब तक 17,92,904 यात्रियों का पंजीकरण

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. आर. राजेश कुमार, हरिचंद्र सेमवाल एवं अपर सचिव सी. रविशंकर सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

आयुक्त गढ़वाल मंडल व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने लिया केदारनाथ (Kedarnath) धाम यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाओं का जायजा

आयुक्त गढ़वाल मंडल व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने लिया केदारनाथ (Kedarnath) धाम यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाओं का जायजा रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना […]
rpg 1 1

यह भी पढ़े