आयुक्त गढ़वाल मंडल व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने लिया केदारनाथ (Kedarnath) धाम यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाओं का जायजा - Mukhyadhara

आयुक्त गढ़वाल मंडल व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने लिया केदारनाथ (Kedarnath) धाम यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाओं का जायजा

admin
rpg 1 1

आयुक्त गढ़वाल मंडल व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने लिया केदारनाथ (Kedarnath) धाम यात्रा पड़ावों में व्यवस्थाओं का जायजा

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

rpg 2 1

दर्शन के उपरांत गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने केदारनाथ धाम पैदल चलकर यात्रा पड़ाव में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का यात्रा मार्ग में तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जायजा लेकर उपस्थित प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व पुलिस प्रभारियों को यात्रा में आए श्रद्धालुओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने तथा स्वयं का मनोबल उच्च बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढें :दु:खद: पंजाब राजनीति के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का निधन, 1947 में शुरू की थी राजनीति

इस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम को जा रहे श्रद्धालुओं के साथ संवाद भी स्थापित किया गया। दोनों अधिकारियों द्वारा यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे यात्रा संचालन के संबंध में श्री केदारनाथ धाम में तैनात सहयोगियों के निरंतर संपर्क में रहें तथा वहां की परिस्थितियों के अनुरूप यात्रा पड़ावों से यात्रा का संचालन कराएं।

rpg 3 1

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रारंभिक चरण में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन सप्ताह भर के अंदर सभी इस रुटीन में ढल जाएंगे। निर्देश दिए कि यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हुए पूरे जोश में रहता है, परन्तु यात्रा के दौरान थकान लगने से यात्रा पड़ावों में पहुंचकर उनके स्वभाव में भले ही कुछ परिवर्तन हो सकता है, परन्तु आप लोगों को सभी के साथ सौम्य व्यवहार करना है, क्योंकि यहां पर आने वाला श्रद्धालु हमेशा तो नहीं आने वाला, जैसा आपका व्यवहार रहेगा, उसके मन में यहां के प्रति वैसी ही धारणा रहेगी।

यह भी पढें : केदारनाथ धाम में हादसा (Accident in Kedarnath Dham) वित्त नियंत्रक Amit Saini की दर्दनाक मौत पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय की मार्मिक श्रद्धांजलि आप भी पढ़ें

साथ ही यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, यात्रियों के आगे-पीछे होने से उनको मिलाने या उनकी खोयी सामग्री इत्यादि ढूंढकर लौटाने में मदद करें, ऐसे में न केवल आपको आत्मसंतुष्टि होगी, बल्कि यात्रियों की दुआयें भी आपको लगेंगी। उन्होंने यात्रा में तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों को अपने कर्तव्य निर्वहन में पूर्ण सजगता और ईमानदारी बरते जाने के निर्देश दिए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यात्रा पड़ावों पर नियुक्त प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को इस बार की यात्रा का सकुशल संचालन की शुभकामनाएं भी दी गई।

Next Post

अच्छी खबर: सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात

अच्छी खबर: सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात अब सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी संस्थाओं के कर्मचारी उठा सकेंगे कैश क्रेडिट कर्मचारी ऋण योजना का लाभ सीसी लिमिट में 25 लाख से बढ़ाकर […]
dhan

यह भी पढ़े