Header banner

उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलसचिव पद से डा. माध्वी को हटाया

admin
uttarakhand ayurvedik university

देहरादून। शासन ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद से डा. माध्वी गोस्वामी को हटा दिया है।
आयुष शिक्षा विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने शुक्रवार को डा. गोस्वामी को कुलसचिव पद से अवमुत्त करने के आदेश जारी किए। उन पर महत्वपूर्ण मामलों में कार्य में शिथिलता और विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं संभाल पाने की शिकायतें लगातार शासन को मिल रही थी। वर्षों से कर्मचारियों के लंबित देयकों के भुगतान और अन्य सेवा प्रकरणों के प्रति उदासीन रवैया तथा समय-समय पर जारी होने वाले शासन के आदेशों की भी अनदेखी के भी आरोप लग रहे थे।
कोरोना ड्यूटी में लगे नर्सिंग अधिकारियों को उनके रहते पांच माह तक वेतन भी जारी नहीं किया गया। आंदोलन के बाद दबाव पडऩे पर भी केवल दो माह का वेतन दो दिन पूर्व जारी किया गया है। उनके स्थान पर ऋषिकुल परिसर में आचार्य डा.सुरेश चौबे को कुलसचिव का दायित्व सौंपा गया है। माध्वी गोस्वामी ऋषिकुल परिसर में ही अपनी मूल तैनाती पर बनी रहेंगी।

Next Post

शनिवार-रविवार को दून से नहीं चलेंगी रोडवेज बसें। अन्य डिपो से जारी रहेगा संचालन

देहरादून। दून से शनिवार व रविवार को रोडवेज की बसों का संचालन बंद रहेगा। लॉकडाउन के चलते निगम प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। पहाड़ में गई बसें दून लौट सकती हैं, उनको नहीं रोका जाएगा। बाकी प्रदेश के सभी […]
images 4 1

यह भी पढ़े