ब्रेकिंग: मुस्लिम यूनिवर्सिटी का राग अलापने वाले आकिल अहमद(akil ahemed) को कांग्रेस ने किया छह साल के लिए निष्कासित - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: मुस्लिम यूनिवर्सिटी का राग अलापने वाले आकिल अहमद(akil ahemed) को कांग्रेस ने किया छह साल के लिए निष्कासित

admin
news 5975 768x432 1

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का राग अलापने वाले कांग्रेस नेता(akil ahemed) से तंग आकर आखिरकार पार्टी ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

बताते चलें कि गत दिवस कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद (akil ahemed) एक वीडियो मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि यदि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस साथ देती है तो ठीक है, नहीं तो वे व्यक्तिगत रूप से प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे।

संबंधित वीडियो

इसके बाद कांग्रेस के लिए गर्म दूध की सी स्थिति हो गई थी, जो न निगलते बन रही थी और ना उगलते ही। यही नहीं विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले बयान को कांग्रेस की हार के लिए बड़ा कारण माना गया। ऐसे में पार्टी अपनी और छीछालेदर करने की बजाय आकिल अहमद को आगामी 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर अपना पिंड छुड़ा दिया है।

IMG 20220328 WA0061

प्रदेश महासचिव (संगठन) मथुरादत्त जोशी द्वारा अकिल अहमद (akil ahemed) सेलाकुई, देहरादून के नाम प्रेषित निष्कासन पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान एवं उसके उपरान्त आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी आपके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छबि धूमिल हुई है। इससे पूर्व भी पार्टी संगठन द्वारा आपको अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए दिनांक 8 फरवरी, 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जिसे केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।

आपके इस कृत्य के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 के लिए निष्कासित किया जाता है

 

 

यह भी पढें: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान: कांग्रेस साथ देती है तो ठीक, नहीं तो व्यक्तिगत रूप से बनाऊंगा मुस्लिम यूनिवर्सिटी

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। इस विभाग में निकली बंपर भर्ती (vacancy)

 

यह भी पढें: उत्तराखंड: कांग्रेस (congress uttarakhand) में नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर विभिन्न गुटों में खींचतान, फाइनल नहीं हो पाया कोई नाम

 

Next Post

ब्रेकिंग: विधानसभा के आसपास धारा 144 (dhara 144) लागू

देहरादून/मुख्यधारा विधानसभा उत्तराखण्ड के 29 मार्च 2022 को प्रारम्भ होने वाले सत्र के दृष्टिगत क्षेत्र में सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने देहरादून विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में तत्काल […]
vidhansabha uttarakhand

यह भी पढ़े