Header banner

Uttarakhand board exams: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, शिक्षा विभाग ने नकल रोकने के लिए किए खास इंतजाम

admin
IMG 20230316 WA0005

Uttarakhand board exams: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, शिक्षा विभाग ने नकल रोकने के लिए किए खास इंतजाम

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। पहले दिन आज इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होगी। कल 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होंगी। हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा।

बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक आयोजित होंगी। नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने कड़े इंतजाम किए हैं। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1253 केंद्रों में 259430 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,27320 और इंटरमीडिएट के 1,32110 परीक्षार्थी शामिल हैं।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 198 केंद्र संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसमें 41 एकल और 1212 मिश्रित केंद्र हैं, जबकि इस साल 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए विद्यालयों में लगे सीसीटीवी की मदद लेगा। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होगी।

नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नकल रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जांच पड़ताल करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के संबंध में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने को तनावमुक्त रखें।

वहीं अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का प्रयास करें। उन्होंने दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों को शुभाकामनाएं भी दीं।

IMG 20230316 WA0004

1

Next Post

Health: ग्लूकोमा (Glaucoma) से चली जाती है आंखों की रोशनी, आंखों की नियमित व समय पर करवाएं जांच : प्रो.( डॉ.) मीनू सिंह

Health: ग्लूकोमा (Glaucoma) से चली जाती है आंखों की रोशनी, आंखों की नियमित व समय पर करवाएं जांच : प्रो.( डॉ.) मीनू सिंह ऋषिकेश/मुख्यधारा इस वर्ष 12 से 18 मार्च -2023 विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा […]
ey

यह भी पढ़े