Header banner

उत्तराखंड बजट 2025-26 : आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की नई उड़ान : ‘निशंक’

admin
n 1 4

उत्तराखंड बजट 2025-26 : आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की नई उड़ान : ‘निशंक’

देहरादून/मुख्यधारा

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने उत्तराखंड बजट 2025 को प्रदेश के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि और सामाजिक न्याय का सशक्त दस्तावेज है।

डॉ. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए यह बजट कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना, पर्यटन और आयुष जैसे क्षेत्रों को मजबूत आधार देगा। यह ‘डबल इंजन’ सरकार के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है, जो देवभूमि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : Land law : उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने भू कानून को दी मंजूरी

उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति, धरोहर और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करते हुए, हमें राज्य को पर्यटन, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अग्रणी बनाना है। यह बजट न केवल आर्थिक प्रगति को गति देगा, बल्कि समाज के वंचित वर्गों को नए अवसर, संसाधन और नीतिगत सहयोग प्रदान करेगा।”

डॉ. निशंक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनकी पूरी टीम को इस दूरदर्शी बजट के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बजट से उत्तराखंड के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और ‘विकसित उत्तराखंड’ का सपना साकार होगा।

यह भी पढ़ें : नेशनल गेम्स आयोजन को पक्ष विपक्ष सब ने सराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उद्यान विभाग को मिले 29 नए अधिकारी, प्रशिक्षण के बाद औद्यानिक कार्यों की मुख्य धारा से जुड़ने पर उद्यान मंत्री ने दी बधाई

उद्यान विभाग को मिले 29 नए अधिकारी, प्रशिक्षण के बाद औद्यानिक कार्यों की मुख्य धारा से जुड़ने पर उद्यान मंत्री ने दी बधाई कृषि मंत्री बोले, केंद्र पोषित योजनाओं को मिलेगी नई गति, किसानों एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर […]
j 1 8

यह भी पढ़े