शिक्षा: UNDP, CPPGG व विद्यालयी शिक्षा ने की सतत विकास लक्ष्यों पर राज्य स्तरीय विमर्श कार्यशाला आयोजित (education) - Mukhyadhara

शिक्षा: UNDP, CPPGG व विद्यालयी शिक्षा ने की सतत विकास लक्ष्यों पर राज्य स्तरीय विमर्श कार्यशाला आयोजित (education)

admin
uttarakhandneworderforteacherstransferinuttarakhand 2

देहरादून/मुख्यधारा

यू0एन0डी0पी0, सी0पी0पी0जी0जी0 एवं विद्यालयी शिक्षा द्वारा मंगलवार को (education) संयुक्त रूप से सतत विकास लक्ष्यों पर राज्य स्तरीय विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ संयुक्त निदेशक, डाॅ0 एस0बी0 जोशी द्वारा प्रतिभागियों के स्वागत किया गया उनके द्वारा सतत विकास लक्ष्यों की उत्पत्ति, लक्ष्यों का आपस में सम्बन्ध तथा गुणवत्ता शिक्षा से सम्बन्धित चौथे लक्ष्य के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।

सी0पी0पी0जी0जी0 के अपर कार्यकारी अधिकारी, डाॅ0 मनोज कुमार पन्त द्वारा उत्तराखण्ड में सत्त विकास लक्ष्यों की अद्यतन प्रगति तथा चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया।

महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा सतत विकास लक्ष्योें की प्राप्ति हेतु मिशन मोड में कार्य करने के लिए आह्वान किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में पंचायतों तथा विद्यालयी शिक्षा का बड़ा दायित्व है। सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति व्यवहार में वांछित परिवर्तन लाकर ही की जा सकती है, इसलिये इन लक्ष्यों को जन आंदोलन का रूप देना होगा तथा आम जन को इन लक्ष्यों के प्रति जागरूक करना होगा। साथ ही नैतिक शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही नैतिक शिक्षा की पाठ्य पुस्तकें तैयार करेगा, जिनमें सतत विकास लक्ष्य सम्बन्धी पाठ समाहित किये जायेंगे।

सतत विकास लक्ष्य विशेषज्ञ करुणाकर, यू0एन0डी0पी0 के नीति प्रमुख, जैमौन उथुप तथा राज्य प्रमुख, डाॅ0 प्रदीप मेहता के द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों के महत्व तथा क्रियान्वयन पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया।

इस अवसर पर बन्दना गब्र्याल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, डाॅ0 मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा तथा डाॅ0 अंकित जोशी, प्रवक्ता, एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों पर विद्यालयी शिक्षा की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में रूम टू रीड, आई0टी0डी0ई0एस0 मासी, अल्मोड़ा के साथ-साथ विद्यालयी शिक्षा के छात्रों तथा शिक्षा विभाग के विभिन्न हित धारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Next Post

बिहार में सीबीआई ने RJD के दो नेताओं के ठिकानों पर शुरू की छापामार कार्रवाई  

बिहार में सीबीआई ने आरजेडी के दो नेताओं के ठिकानों पर शुरू की छापामार कार्रवाई मुख्यधारा बिहार में आज विधानसभा के विशेष सत्र से पहले सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो नेताओं के ठिकानों पर छापे मार छापामार […]
IMG 20220824 WA0002

यह भी पढ़े