Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी - Mukhyadhara

Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

admin

Uttarakhand: उपनल (UPNL) कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए (उपनल) के माध्यम से प्रायोजित कार्मिकों को त्रैमासिक आधार पर अनुमन्य प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि को प्रतिमाह भुगतान किये जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। इससे हजारों उपनल कर्मियों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढें: दु:खद: नहीं रही उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (Sushila Baluni)

उत्तराखंड शासन के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपर्युक्त विषयक कृपया शासनादेश संख्या 1929/XVII-C-1/20219(17) / 2004 टी०सी०-2 दिनांक 06.01.20022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए उपनल के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रायोजित कार्मिकों को तीन माह के स्थान पर आनुपातिक रूप से प्रतिमाह प्रोत्साहन भतो की धनराशि को भुगतान करने के आदेश पारित किये गये है।

यह भी पढें : Uttarakhand: सुशीला बलूनी (Sushila Baluni) के निधन से मुख्यमंत्री समेत गणमान्य व्यक्तियों ने जताया गहरा दुःख, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले : दीदी हमें छोड़कर चली गई

मंत्रिमण्डल द्वारा पारित आदेश दिनांक 18.042023 के क्रम में उक्त शासनादेश दिनांक 06.01.2022 के प्रस्तर-1 में अंकित तालिका को संशोधित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिo उपनल के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रायोजित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से तीन माह के स्थान पर आनुपातिक रूप से प्रतिमाह देय प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि को निम्नानुसार भुगतान किये जाने की भी राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

पढें आदेश:-

IMG 20230511 WA0007

यह भी पढें : उत्तरकाशी जिले की 75 इंटर कालेज एवं 52 माध्यमिक स्कूलों में अब जरूरी प्रमाण पत्र (necessary certificates) स्कूल में ही बन सकेंगे

Next Post

उत्तराखंड श्री अन्न महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण

उत्तराखंड श्री अन्न महोत्सव की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण देहरादून/मुख्यधारा कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून स्थित सर्वे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी […]
a 1 6

यह भी पढ़े