Header banner

उत्तराखंड में दिन-ब-दिन बेलगाम होता जा रहा कोरोना

admin
coronav660

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। यही नहीं, मरने वालों की गति भी नहीं थम रही है। ऐसे में चिंता बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज 874 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 11831 पहुंच गई है। आज 11 और मरीजों की मौत हुई है, जबकि विभिन्न अस्पतालों से 1107 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
शाम को जारी जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 10156 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 874 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।

आज इन जिलों से इतने मरीज

  • देहरादून जनपद से 368 मरीज सामने आए हैं।
  • हरिद्वार से 62 लोग पॉजीटिव पाए गए।
  • नैनीताल से 76 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई।
  • ऊधमसिंहनगर जिले से आज 158 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
  • अल्मोड़ा से 34 नए मरीज आए हैं।
  • चंपावत से 1 लोग पॉजीटिव पाए गए।
  • बागेश्वर जिले से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
  • पिथौरागढ़ से 17 मरीज सामने आए हैं।
  • उत्तरकाशी से 43 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।
  • टिहरी गढ़वाल से 28 लोग संक्रमित हुए हैं।
  • पौड़ी गढ़वाल से 42 लोग पॉजीटिए हुए हैं।
  • रुद्रप्रयाग जिले से 10 मरीज संक्रमित पाए गए।
  • चमोली से आज 23 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।

FB IMG 1600784456947

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 42651 पर पहुंच गया है, जिनमें से 30107 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 70.59% प्रतिशत है।

अब तक प्रदेश में 512 मरीजों की मौत हो चुकी है और 201 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 561570 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी भी 14658 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कुल मिलाकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जागरूक एवं सुरक्षा उपायों को अपनाकर ही स्वयं और दूसरों को भी इस कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है। ऐसे में यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने ईमानदार नागरिक होने का परिचय देकर कोरोना को हराने का संकल्प लें तो निश्चित ही एक दिन उत्तराखंड समेत पूरा देश कोरोना पर विजय हासिल कर सकता है।

Next Post

उत्तराखंड में परंपरागत कृषि विकास योजना में झोल। जानिए 'आसमान से छूटे खजूर पर अटके' वाली क्यों है काश्तकारों की स्थिति। पढ़ें यह खास रिपोर्ट

डा० राजेंद्र कुकसाल प्रधानमंत्री की पन्द्रह हजार करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में नहीं हो रहा भारत सरकार की गाइडलाइंस तथा स्वीकृत कार्ययोजना का अनुपालन। योजना का उद्देश्य लघु एवं सीमांत क्षेणी के पर्वतीय एवं वर्षा पर […]
PicsArt 09 23 02.09.32

यह भी पढ़े