देहरादून। उत्तराखंड पुलिस का देहरादून में तैनात जवान आज हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस देहरादून में तैनात कांस्टेबल संजय गुर्जर विधौली स्थित कोरंटीन सेंटर पीपीई किट लेकर गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान प्रेमनगर के समीप उनकी बाइक रपट गई और उन पर गंभीर चोटें आई। इस पर घायलावस्था में उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना के बाद से उत्तराखंड पुलिस शोक में डूबी हुई है। वहीं संजय गुर्जर की अकाल मृत्यु पर उनके परिजनों में मातम पसर गया है। वह 2006 मेंं पुलिस में भर्ती हुए थे।
संजय के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज पुलिस के वीर जवान को कंधा देकर अंतिम विदाई दी।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने शोक संदेश में कहा कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई के बीच हमनें अपना एक जवान खो दिया है। देहरादून में तैनात कांस्टेबल संजय गुर्जर कर्तव्य निर्वहन करते हुए हादसे का शिकार हो गए। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। उनका यह बलिदान हमें प्रेरणा देता रहेगा। वह मूल रूप से जनपद हरिद्वार के रहने वाले थे तथा वर्तमान में अपनी पत्नी तथा साल की बेटी के साथ के साथ देहरादून के पित्थूवाला में में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें : दु:खद खबर : वाहन दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल