Header banner

video : …जब उत्तराखंड के इस विधायक की गदेरे पार करते वक्त हो गई हालत पतली। यहां स्कूली बच्चों की जान खतरे में!!

admin
1661151088139

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

आजकल सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी जनपद से संबंधित ज्वलंत सवालों से घिरे पहाड़ों की हकीकत बयां करने वाले दो वीडियो (video) आपदा के समान तैर हो रहे हैं। ये (video) सरकार व शासन-प्रशासन को सीधा आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। इनकी गंभीरता तब और भी बढ़ जाती है, जब उत्तराखंड सरकार के विधायक दुर्गेश लाल एक तीव्र वेग से बह रहे गदेरे को पेड़ के तने पर घिसटते हुए पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आइए जरा (video) पर गौर फरमाकर शासन-प्रशासन और सरकार का ध्यान भी आकृष्ट करवाते हैं इस ज्वलंत समस्या पर:-

दरअसल दूरसंचार के 5जी युग में कई ऐसी समस्याएं आज सर्वविदित हो जाती हैं, जिन्हें दशकभर पहले तक कोई नहीं जान पाता था। तब अखबारों में भी कुछ खास खबरें ही आ पाती थीं। किंतु जब से सबके हाथ में अच्छा मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा आई, तब से सभी चीजें तेजी से उजागर हो रही हैं।

हाल के दिनों में प्राकृतिक आपदा ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में खूब कहर बरपाया। इस आपदा में जन-धन की बड़ी क्षति हुई। इसके अलावा कई क्षेत्रों के लिए ये आपदा जीवन को संकट में डालने जैसी बन गई है। उत्तरकाशी जिले के उपरोक्त दोनों वीडियो (video) को आपने देख ही लिया होगा।

पहले वीडियो में पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल देखे जा रहे हैं। यहां के वाशिंदों को भी आपदा का दंश झेलना पड़ा। मोरी तहसील के नैटवाड़-सांकरी मोटरमार्ग पर फफराला गदेरे पर बनी पुलिया भी इस आपदा की भेंट चढ़ गई। इससे पंचगाई व बाडसू क्षेत्र के करीब डेढ दर्जन से ज्यादा गांवों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरोला विधायक एक पेड़ के तने पर घिसटते हुए किस प्रकार गदेरे को पार कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि गदेरे पार करते समय विधायक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चे भी इस गदेरे को जान जोखिल में डालकर पार करने को मजबूर हैं। यदि इस दौरान किसी भी बच्चे का पैर फिसल गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

बहरहाल, क्षेत्रवासी उपरोक्त दोनों वीडियो(video) का सार्वजनिक होना सही बताते हुए तर्क दे रहे हैं कि जब गदेरे पार करने में विधायक जी की भी हालत पतली हो गई है तो अब वे स्कूली बच्चों का दर्द अवश्य महसूस करेंगे और क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान करवाने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष पुरजोर पैरवी करेंगे। अब देखना यह होगा कि क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान करवाने में विधायक जी कब तक सफल हो पाते हैं!

Next Post

ब्रेकिंग: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक : भोपाल में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक में CM Dhami भी मौजूद

मुख्यधारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) पहुंचे हुए हैं। सीएम धामी रविवार को ही राजधानी देहरादून से भोपाल रवाना हो गए […]
IMG 20220822 WA0027

यह भी पढ़े