देहरादून/मुख्यधारा
आजकल की भागदौड़ भरी अत्यंत व्यस्त दिनचर्या में हर कोई तेज रफ्तार से अपने गंतव्य की ओर पहुंचना चाहता है। ऐसे में स्वयं को नुकसान पहुंचाने के साथ ही सामने वाले की हानि की संभावना भी बढ़ जाती है।
आज आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे ही दो खतरनाक वीडियो (Virul video) दिखाते हैं, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बस और एक ट्रक किस तरह से बेकाबू होकर आगे खड़े वाहनों पर जोरदार टक्कर मारते हैं।
पहला मामला (देखें video)
उपरोक्त वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल (Virul video) हो रहा है। यह घटना आज देहरादून डोईवाला के बीच स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा की है, जहां सीमेंट से भरा एक ट्रक ने बेकाबू होकर टोल प्लाजा बूथ पर जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान वह सड़क पर ही पलट गया। इस टक्कर से बूथ में तैनात एक महिला कर्मी जख्मी हो गई, जबकि ट्रक के आगे अन्य वाहनों में सवार लोग बाल बाल बच गए।
दूसरा मामला (देखें video)
यह वायरल वीडियो (Virul video) ऋषिकेश के एक पेट्रोल पंप का 20 जुलाई का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मुख्यधारा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर कुछ लोग अपने वाहनों में ईंधन भरवा रहे हैं। इसी दौरान एक बस द्रुत गति से दौड़ती हुई अचानक पेट्रोल पंप में घुस है और वहां खड़े वाहनों पर जबरदस्त टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार है कि पेट्रोल पंप का स्टैंड भी टूट जाता है। इस दौरान ऊपर वाले का शुक्र रहा कि पेट्रोल पंप में आग नहीं पकड़ पाई। हालांकि वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि वहां खड़े लोगों ने किस तरह भागकर अपनी जान बचाई। यदि वहां खड़े लोग बेकाबू बस को देख किनारे नहीं भागते तो पलक झपकते ही वहां बड़ी जनहानि हो सकती थी। इस घटना में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
उपरोक्त दोनों वीडियो को देख कर महसूस किया जा सकता है कि भागमभाग जिंदगी में इतना भी नहीं भागना चाहिए कि यह अनमोल जीवन ही हमसे दूर चला जाए। शायद इसीलिए कहते हैं कि इतनी भी क्या जल्दी…!