Header banner

पौड़ी गढ़वाल में पंचायत चुनाव 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

admin
h 1 2

पौड़ी गढ़वाल में पंचायत चुनाव 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि यह प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें : नेशनल गेम्स आयोजन को पक्ष विपक्ष सब ने सराहा

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 17 से 20 फरवरी 2025 (4 दिन) तक पुनर्गठन /पुनर्परिसीमन के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों को तैयार किया जाएगा। इसके बाद 21 से 27 फरवरी 2025 (7 दिन) तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, निरीक्षण, दावे तथा आपत्तियां दाखिल करने की अवधि होगी। 28 फरवरी से 1 मार्च 2025 (2 दिन) तक दावे तथा आपत्तियों की जांच, सुनवाई और निराकरण किया जाएगा। 3 से 5 मार्च 2025 (3 दिन) तक पूरक सूचियों की डेटा इंट्री और ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित किया जाएगा।6 मार्च 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Land law : उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने भू कानून को दी मंजूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से जुड़े समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

यह भी पढ़ें : डिजिटल असेंबली “गो ग्रीन” की तरफ एक और कदम, हमारे राष्ट्रीय खेल भी इसी तर्ज पर हुए सफल : रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड कई बदलावों से गुजरता रहा उत्तराखंड का भू-कानून

उत्तराखंड कई बदलावों से गुजरता रहा उत्तराखंड का भू-कानून डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला ‘उत्तराखंड मांगे भू-कानून’ पहाड़ी प्रदेश की ये एक मांग जो सालों से उठती चली आ रही है। ये केवल एक मांग नहीं बल्कि अब आंदोलन का स्वरूप […]
u

यह भी पढ़े