विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी में ब्लाॅक स्तरीय खेल महाकुम्भ का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने किया शुभारम्भ - Mukhyadhara

विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी में ब्लाॅक स्तरीय खेल महाकुम्भ का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने किया शुभारम्भ

admin
k 1

विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी में ब्लाॅक स्तरीय खेल महाकुम्भ का प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने किया शुभारम्भ

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड द्वारीखाल के ऐतिहासिक खेल मैदान डाडामण्डी में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने प्रथम दिन द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

k 2

डाडामण्डी पंहुचने पर आयोजकों, खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों ने वाद्य यन्त्रों एवं फूल मालाओं से प्रमुख का स्वागत किया। प्रान्तीय रक्षक दल एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट के निर्देशन में आयोजित खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता प्रारम्भ से पूर्व खिलाड़ियों ने प्रमुख राणा को मार्च पास कर सलामी दी।

यह भी पढें : जीत गई जिंदगी, मिली सफलता, उत्तराखंड को सबक और संदेश

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा ने कहा कि खेल महाकुम्भ के आयोजन से हमारे विकासखण्ड की छिपी हुई प्रतिभाओं को खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिससे हमारे नौनिहाल खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

k 3

आजकल खेलों में भी नौकरी के अच्छे अवसर हैं। खेल खेलने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। आजकल हमारे नौनिहाल सेना में भर्ती की तैयारी में अपना पसीना बहाकर दौड की तैयारी कर रहे हैं। यदि हमारा शरीर फिट रहेगा, तभी नौनिहाल खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे। मैं आयोजकों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मेरा निर्णायक मण्डल गुरूजनों से निवेदन है कि बिना स्वार्थ के पारदर्शिता के साथ इन खेलों का सम्पन्न करायें।

खेल महाकुम्भ के प्रथम दिवस अण्डर 800मी0 दौड़ के बालिका वर्ग में कु0 अंकिता ठंठोली ने प्रथम, कु0 राशि किनसुर द्वितीय, कु0 किरन सुराडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढें : कल्जीखाल : ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ (Khel Mahakumbh) का प्रमुख बीना राणा ने किया उदघाटन

बालक वर्ग में रोहन रावत जमेली ने प्रथम, प्रियांशु केष्टवाल काण्डाखाल ने द्वितीय, आयुष तडियाल सिलोगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

k 4

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत रतूड़ी, खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि मधु जोशी प्रधानाचार्य हाईस्कूल बसिंज्ञाना, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी/संयोजक संजय बिष्ट खेल समन्वय धीरेन्द्र राणा, क्षेत्र पंचायत लोषण सुनिता देवी, प्रधान बौंठा चन्द्रमोहन चौधरी, प्रधान मलेथा रविन्द्र डोबरियाल, प्रधान लोषण जगमोहन देवरानी, प्रधान बल्ली उषा देवी, प्रधान जमेली नीलम देवी, प्रधान लंगूरी कमलेश्वरी देवी, प्रधान जुयालगांव नीला देवी, प्रधान दिउसा यशपाल सिंह, प्रधान भलगांव डा. प्रभाकर डोबरियाल, प्रधान डाबर नत्थी प्रसाद, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, हंस फाउण्डेशन समन्वयक सतीश बहुगुणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कमलेश बलोदी, संजीव जुयाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, समस्त गुरुजन, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. त्रिलोक सोनी (Dr. Trilok Soni) सम्मानित

Next Post

गैनोडर्मा ल्यूसिडम (Ganoderma lucidum) को अमरता का मशरूम कहा जाता है

गैनोडर्मा ल्यूसिडम (Ganoderma lucidum) को अमरता का मशरूम कहा जाता है डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला गैनोडर्मा ल्यूसिडम एक औषधीय मशरूम है जिसका उपयोग सदियों से मधुमेह, कैंसर, सूजन, अल्सर के साथ- साथ बैक्टीरिया और त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियों को ठीक […]
lu

यह भी पढ़े