38 वर्ष सेवा उपरांत प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त बिजल्वाण (Bijlwan) का शिक्षक संगठन ने भव्य सम्मान कर दी विदाई - Mukhyadhara

38 वर्ष सेवा उपरांत प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त बिजल्वाण (Bijlwan) का शिक्षक संगठन ने भव्य सम्मान कर दी विदाई

admin
neeraj 1

38 वर्ष सेवा उपरांत प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त बिजल्वाण (Bijlwan) का शिक्षक संगठन ने भव्य सम्मान कर दी विदाई

छात्रों, अभिभावकों एवं सहयोगियों ने दी भावभीनी विदाई

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

38 वर्ष की लंबी सेवा के बाद आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली (खलाड़ी) के प्रधानाध्यापक व लेखक, चिंतक, संस्कृति के संरक्षक, छायाकार चंद्रभूषण विजल्वाण को विद्यालय परिवार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक संगठन ने रविवार को भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रों,अभिभावकों तथा सहयोगियों ने भाव भीनी विदाई दी।

neeraj 2

यह भी पढें :मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

जूनियर हाईस्कूल पुजेली खलाड़ी में बीते तीन वर्ष से बतौर प्रधानाध्यापक के पद से 38 वर्ष विभिन्न विद्यालयों सेवा देने व लेखन के क्षेत्र में रवांई की पीड़ा उकेरने के साथ ही गरीब छात्रों के लिए मददगार रहे चंद्रभूषण विजल्वाण को छात्रों,अभिभावक एंव सहयोगियों ने उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया व उन्हें भावभीनी विदाई दी।

राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई सम्मान व पुरुस्कारों से सम्मानित हुए चंद्रभूषण ने अपने सेवाकाल में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाकाल में कई छात्र-छात्राओं को विद्यालय तक आने-जाने की वाहन व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क पढ़ाने सहित गणित व विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को खेल-खेल में शिक्षण को सुगम बनाने को लेकर क्षेत्र में खूब परिचित व प्रेरणादायक रहे है।

यह भी पढें : चिंता : मानदेय के लिए धक्के खाने को मजबूर संस्कृत विद्यालयों के ‘संस्कृत शिक्षक’ (Sanskrit teachers), कैसे होगा द्वितीय राजभाषा का संवर्द्ध

सम्मान व विदाई समारोह कार्यक्रम में शिक्षक संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष व विज्ञान शिक्षक विनोद रतूड़ी,कविता जैन,मनोहर पंवार, रोशन गड्डोही,ग्राम प्रधान हरिमोहन,लोकेश नौटियाल, सरस्वती चौहान, रचना रावत,युद्धवीर रावत,सरदार सिंह रावत,रघुवीर सिंह,सुरेंद्र चौहान, विनीता रतूड़ी,कुलवंती रावत, दलवीर रावत आदि शिक्षक,शिक्षिकाएं,अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Next Post

मोरी पीएचसी व पुरोला सीएचसी के उच्चीकरण से स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities) की जगी उम्मीद

मोरी पीएचसी व पुरोला सीएचसी के उच्चीकरण से स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities) की जगी उम्मीद नीरज उत्तराखंडी/मोरी (उत्तरकाशी) मोरी पीएचसी व पुरोला सीएचसी के उच्चीकरण से स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद जगी है, लेकिन विकासखंड के सीमांत गांव लिवाड़ी व गंगाड़ […]
mori 1

यह भी पढ़े