Header banner

गोवा में हरे वस्त्रों से पत्नी संग वृक्षमित्र दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) का संदेश

admin
g 1 8

गोवा में हरे वस्त्रों से पत्नी संग वृक्षमित्र दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) का संदेश

गोवा/देहरादून, मुख्यधारा

इस प्रकृति प्रेमी का भी अजीब किस्म का शौक है जहां भी जाते हैं वहां अपने हरे वस्त्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन का संदेश देने लग जाते है वो प्रकृति प्रेमी हैं वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी।

g 2 5

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (Uttarakhand PWD) में बड़ी संख्या में अभियंताओं के ट्रांसफर, देखें सूची

बताते चले डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जिन्हें वृक्षमित्र के नाम से पहचाना जाता हैं और पेशे से शिक्षक हैं और रायपुर बोगनबिला में रहते हैं।लोग जब शहरों में घूमने जाते हैं अच्छेसे कपड़ो को पहन कर जाते हैं लेकिन ये प्रकृति प्रेमी ऐसे हैं भारत के जिस राज्य में जाते हैं वहां उत्तराखंड का वनों को बचाने व लगाने का हरे कपड़ो से संदेश देते हैं चाहे उत्तराखंड के किसी भी स्थान व अवसर हो वे हरे कपड़ो में दिखाई देंते हैं यही नही देश के जिस राज्य में जाते हैं वहां भी हरे वस्त्र धारण करके जाते हैं। अब तो उनकी पत्नी किरन सोनी भी उनका साथ निभाने हुए हरे कपड़ो में दिखाई देती हैं और पति पत्नी पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के लिए लोगो को जागरूक करते हैं।

g 3 4

आजकल वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पत्नी किरन सोनी के साथ गोवा गए हैं वहां भी दोनों पति पत्नी हरे वस्त्रों के माध्यम से जन जन को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं उन्होंने बागा बीच, अंजुना बीच, कैलगुट बीच, अश्विनी विच, मोरजिम बीच, मन्द्रेम, ओल्ड गोवा, माप्सा, पणजी, मडगांव, वास्को तथा गोवा के कई स्थानों पर जाकर “मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र)” का संदेश के साथ एक पौधा दोस्त व मित्र बनाकर लगाने की अपील कर रहे हैं ताकि रोपित पौधे का हिफाजत हो सके और पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन में सभी का योगदान हो सके।

यह भी पढें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: गोवा के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया योगा

Next Post

विश्व योग दिवस पर महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने आस्थापथ पर किया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस पर महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने आस्थापथ पर किया योगाभ्यास योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार -अनिता ममगाई पंडित दीन दयाल पार्क में कर्मचारियों संग भी लगाये मेयर ने योगासन ऋषिकेश/मुख्यधारा अंतरराष्ट्रीय योग […]
anita 1 4

यह भी पढ़े