सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) को वृक्षमित्र ने दिया उपहार में पौधा
देहरादून/मुख्यधारा
स्वागत व अभिनंदन में फूलों के गुलदस्ता के बजाय पौधा उपहार में देने के प्रेरता पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास, सैनिक कल्याण विभाग कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मोरपंखी का पौधा उपहार में भेंट किया।
डॉ. सोनी ने कहा पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधों को भावनाओं से जोड़ने के लिए में यह कार्य करता हूं और दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा उपहार में देता हूँ, ताकि पौधा रोपकर अपने शादी के पल को यादगार बनाये।
वहीं किरन सोनी कहती हैं कि प्रकृति की सेवा सच्ची सेवा है। प्रकृति स्वच्छ होगी तो हमें अच्छी आबोहवा मिलेगी। मैं तत्परता से अपने पति डॉ सोनी का सहयोग करूँगी, ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए हम एक स्वच्छ वातावरण बना सके।
मंत्री गणेश जोशी ने इस पुनीत कार्य के लिए डॉ सोनी व किरन सोनी को बधाई दी।