Weather alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग (weather department) का पूर्वानुमान, 29 जनवरी तक बारिश व बर्फवारी का अलर्ट
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में अगले चार-पांच दिन कड़ाके की ठंड रहने वाली है। प्रदेश के मौसम विभाग ने 24 से आगामी 29 जनवरी तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।
प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश एवं बर्फबारी की आशंका है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 जनवरी से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने के आसार हैं, जबकि मैदानी क्षेत्र में बारिश के साथ ही कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सभी जनपदों अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
1