अल्मोड़ा/मुख्यधारा
कहते हैं जब तक ईश्वर नहीं चाहे, तब तक पास में यमराज भी नहीं फटक सकता। ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र से सामने आया है। जहां केएमओयू की एक बस पहाड़ी की ओर खाई में लटक गई। इससे बस में सवार यात्रियों की कुछ देर के लिए सांसें थम सी गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमओयू की बस संख्या यूके०4पीए-०211 भतरोजखान से रामनगर की ओर जा रही थी। बताया गया कि भतरोजखान से रामनगर की ओर 20 किमी. की दूरी पर जब यह बस पनुवाद्योखन नामक स्थान पर पहुंची, वहां एक अन्य वाहन को पास दे रही थी, इसी दौरान केएमओयू की बस सड़क के एकदम किनारे की ओर हवा में झूल गई।
बस का अगला पहिया सड़क से बाहर निकल गया, जबकि पिछला टायर भी खाई में सट गया। नीचे एकदम गहरी खाई थी, जैसे ही इसका एहसास बस में बैठी सवारियों को हुआ, उनकी सांसें थम गई। इस दौरान लोगों में डर के मारे चीख-पुकार मच गई। हालांकि चालक ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को अपनी जगह पर नियंत्रित रखा और इस दौरान बाहर खड़े लोगों की मदद से सभी सवारियों को खिड़कियों के रास्ते सकुशल बाहर निकाल लिया गया। तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई। बस में करीब 20 लोग सवार थे। सभी यात्रियों ने सकुशल निकलने के बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।
यह भी पढ़े:चमोली: विभिन्न विकास योजनाओं का CM धामी ने किया लोकार्पण
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का CM धामी ने किया शुभारंभ
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: यह रहे कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले। देवस्थानम बोर्ड भंग करने के फैसले को मंजूरी
यह भी पढ़े: गुड न्यूज़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीएम धामी की सौगात