Header banner

बड़कोट : दृष्टिबाधित छात्रावास के दिव्यांग बच्चे धरना देने को क्यों हुए मजबूर, जानने के लिए पढ़िए ये पूरी खबर

admin
Screenshot 20221127 110728 Samsung Internet

बड़कोट एक सूत्रीय मांग को लेकर बच्चे धरने पर

मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चों के भविष्य पर संकट

नीरज उत्तराखंडी

उत्तरकाशी जिले में एकमात्र दृष्टिबाधित छात्रावास में रहने वाले बच्चे तहसील में अपने भविष्य को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल तुनालका में स्थित दृष्टिबाधित छात्रावास पिछले 15 सालों से संचालित होता आ रहा है, जिसमे सरकार की तरफ से बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा के लिए अनुदान मिलता आ रहा था, लेकिन पिछले दो सालों से विद्यालय में कोई अनुदान न आने से विद्यालय समिति करीब 16 लाख के कर्ज में आ गया।

आर्थिक स्थिति गहराने से मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चों के भविष्य में संकट को देखते हुए अब विद्यालय के स्टाफ सहित बच्चे और अभिभावक अनुदान के एक सूत्रीय मांग को लेकर तहसील परिसर पर धरने पर बैठ गये हैं।

बहरहाल देखना अब यह होगा कि दिव्यांग बच्चों की इस एक सूत्रीय मांग को शासन-प्रशासन कब तक पूरी कर पाता है!

Next Post

यहां जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, गुजरात चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात है सीआरपीएफ

पोरबंदर में जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, गुजरात चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात है सीआरपीएफ एक बार फिर सीआरपीएफ बटालियन में आपसी झगड़े की वजह से खून खराबा हो गया। ‌गुजरात में पोरबंदर के पास […]
IMG 20221127 WA0016

यह भी पढ़े