Header banner

महिलाओं को स्तन कैंसर (Breast Cancer) के प्रति जागरूक करने को लेकर एम्स ऋषिकेश में सोमवार को होगी जन स्वास्थ्य सभा

admin
s 1 13

महिलाओं को स्तन कैंसर (Breast Cancer) के प्रति जागरूक करने को लेकर एम्स ऋषिकेश में सोमवार को होगी जन स्वास्थ्य सभा

ऋषिकेश/मुख्यधारा

महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में सोमवार को जन स्वास्थ्य सभा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम महिलाओं को स्तन कैंसर से संबंधित विभिन्न लाभकारी जानकारियां दी जाएंगी।

एम्स ऋषिकेश के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा यह वृहद कार्यक्रम 30 अक्टूबर (सोमवार) को संस्थान के मेडिकल काॅलेज ब्लाॅक के तृतीय तल पर प्रातः 9 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढें : शिक्षा (Education) में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली की भूमिका तथा भारतीय भाषाओं में इसका अनुप्रयोग विषय पर सम्मेलन

इस कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रों में निवास करने वाली आम महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जनरल सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डाॅ. फरहानुल हुदा ने बताया कि कार्यक्रम तृतीय तल पर स्थित मिनी ऑडिटाॅरियम में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्तन कैंसर से पीड़ित मरीजों सहित आम महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान करना, कारणों और इसके इलाज व निदान के संबंध में विभिन्न लाभकारी जानकारियां देकर महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

यह भी पढें : देहरादून रेशम फेडरेशन (Dehradun Silk Federation) से निर्मित रेशम उत्पादों की खरीदारी करने पहुंची संयुक्त राष्ट्र की प्रतिनिधि एवं निर्देशक सैक्ट्रीएट यूनाईटेड नेशन फोरम ऑन फारेस्ट (यू0एन0एफ0एफ0) डा. ज्यूलियट बाओ

Next Post

जमरानी बांध परियोजना (Jamrani Dam Project) को केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी ने दी अपनी मंजूरी : सीएम धामी

जमरानी बांध परियोजना (Jamrani Dam Project) को केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी ने दी अपनी मंजूरी : सीएम धामी देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा […]
dd

यह भी पढ़े