Header banner

महिला अपराधों, नाबालिगों से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग अध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई की पैरवी

admin
IMG 20240902 WA0013

मातृशक्ति से दुर्व्यवहार को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष का कड़ा रुख, कहा देवभूमि में नहीं अपराधियों की कोई जगह

देहरादून/मुख्यधारा

चमोली जिले की नंदानगर तहसील में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने, अल्मोड़ा के सल्ट में नाबालिग से छेड़छाड़ सहित महिला अपराधों के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा की राज्य महिला आयोग महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के साथ घट रही घटनाओं की घोर निंदा करता है, देवभूमि में महिलाओं व नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसे निंदनीय घटनाओं को अंजाम देने वालो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले में चमोली, अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से फोन पर वार्ता के क्रम में घटनाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिए है कि देवभूमि को दूषित करने वाले सभी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएं, क्योंकि देवभूमि में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। जो भी उत्तराखण्ड की मातृशक्ति के साथ दुर्व्यवहार करता है उसे जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए।

मामले में उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोग जो बाहर से आकर यहां रह रहे हैं, उन सभी के सत्यापन होने चाहिए। साथ ही इसके दौरान उनकी क्राइम हिस्ट्री की जांच भी अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि विभिन्न जगहों से आकर आपराधिक मानसिकता के लोग यहां आकर बस जाते हैं और देवभूमि के माहौल को खराब करने का काम करते हैं।

मामले में चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि उक्त मामले के आरोपी युवक को देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट कर तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं अल्मोड़ा में भी जंगल में बकरियां चराने गयी नाबालिग के साथ एक व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से छेड़छाड़ के मामले में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देवेंद्र पींचा से फोन पर वार्ता की और ऐसे घिनौना कृत्य करने वाले अपराधी के विरुद्ध भी कड़ी व दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पैरवी की है। उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई धर्म कोई जाति नहीं होती, वह केवल अपराधी की श्रेणी में आता है, उसके विरुद्ध सख्ताई से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Next Post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मरीज़ के गले से एक किलो का ट्यूमर निकाला (One kg tumor removed)

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मरीज़ के गले से एक किलो का ट्यूमर निकाला (One kg tumor removed) मरीज़ को उत्तराखण्ड व दिल्ली के बड़े नामचीन अस्प्तालों में नहीं मिल सका उपचार श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हुई सफल सर्जरी […]
IMG 20240902 WA0013 1

यह भी पढ़े