World Cancer Day : कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए किया जागरुक - Mukhyadhara

World Cancer Day : कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए किया जागरुक

admin
rpg

विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) : कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए किया जागरुक

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जनपद के 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। गोष्ठियों में कैंसर से बचाव के लिए उसकी समय पर पहचान के लिए जागरुकता पर जोर दिया गया।

rpg 1 1
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विमल सिंह गुसांई ने बताया कि कैंसर खतरनाक बीमारी है, यदि समय पर उसकी पहचान कर उपचार शुरू किया जाए तो कैंसर से बचाव संभव है। उन्होंने बताया कि कैंसर के लक्षणों के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने के उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में जनपद में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सीएचओ के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 40191 लोगों की कैंसर की स्क्रीनिंग की गई है।

यह भी पढ़े : उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

rpg 2 1
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जनपद में स्थित 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएचओ द्वारा कैंसर के लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि वर्तमान में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुंह के कैंसर, गर्भाशय के कैंसर व स्तन कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है।

rpg 3

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड बीजेपी (BJP) ने अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग मोर्चो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, देखें सूची

उन्होंने बताया कि मुंह में चकत्ता या घाव होना, किसी जगह पर त्वचा का कड़ा हो जाना, ऐसा घाव जो एक माह से अधिक अवधि तक न भरे, मुंह खोलने में कठिनाई होना, चबाने या निगलने में कठिनाई होना मुंह के कैंसर के लक्षण हैं l इसके अलावा स्तनों में गांठ या सूजन होना, आकार में बदलाव, स्तन या कांख में दर्द होना आदि स्तन कैंसर के लक्षण हैं। उन्होंने कैंसर के बचाव के लिए तंबाकू एवं शराब का सेवन न करने व कैंसर की शुरूआती पहचान के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जांच कराने की अपील की।

Next Post

उपलब्धि : श्री महंत इन्दिरेश (Mahant Indiresh) अस्पताल की हाईब्रिड ओ.टी. में फैनेस्ट्रेटेड ईवार तकनीक से राज्य की पहली हार्ट सर्जरी

श्री महंत इन्दिरेश (Mahant Indiresh) अस्पताल की हाईब्रिड ओ.टी. में फैनेस्ट्रेटेड ईवार तकनीक से राज्य की पहली हार्ट सर्जरी उत्तराखण्ड की मेडिकल सुविधाओं के लिहाज से फैनेस्ट्रेटेड ईवार तकनीक वैस्क्युलर मरीजों के उपचार में बेहद महत्वपूर्णं सीमावर्ती राज्यों के वैस्क्युलर […]
Screenshot 20230204 170653 Gallery

यह भी पढ़े