नगर क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया विश्व योग दिवस (world yoga day) , योगाभ्यास कर लिया योग से निरोग रहने का संकल्प - Mukhyadhara

नगर क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया विश्व योग दिवस (world yoga day) , योगाभ्यास कर लिया योग से निरोग रहने का संकल्प

admin
neeraj 1

नगर क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया विश्व योग दिवस (world yoga day) , योगाभ्यास कर लिया योग से निरोग रहने का संकल्प

भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन।

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

भारत के अमृत महोत्सव व विश्व योग दिवस के अंतर्गत बुद्धवार को नगर क्षेत्र पुरोला में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में पतंजलि व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में व बीएल जुवांठा महाविद्यालय सहित अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गुंडियाटगांव आदि कई संस्थानों में योग महोत्सव पर विश्व योग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

विश्व योग दिवस पर दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास किया गया एवं योग व ध्यान से होने वाले लाभ को विस्तार से बताया गया। विश्व योग दिवस पर निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल व उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (Uttarakhand PWD) में बड़ी संख्या में अभियंताओं के ट्रांसफर, देखें सूची

भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति से जुड़े गुडगेश रतूड़ी,योग शिक्षक गजेंद्र राणा ने अनुलोम-विलोम,भ्रांमरी,कपाल भाती,उज्जायी आदि योग क्रियाओं सहित मकड़ासन,वृक्षासन,बज्रासन,पद्मासन,भुजंगासन, धनुरासन, आदि कई विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास करवाया व विस्तार से जानकारी देते हुए योगासनों से होने वाले शारीरिक,मानशिक व आध्यात्मिक लाभ की जानकारी विस्तार से बताई। वंही विश्व योग दिवस पर प्रतिभाग करने पँहुचे विधायक दुर्गेश्वर लाल ने निरोगी जीवन के लिए योग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 2014 में भारत के नेतृत्व से योग को विश्व पटल पर पहचान मिली और आज विश्व के 177 देशों से भी अधिक देश भारत का अनुशरण कर योग को अपने दैनिक जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान पर रखते हुए इसकी उपियोगिता का लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: गोवा के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया योगा

विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रमुख रीता पंवार, युद्धवीर सिंह असवाल,सोनिराम चौहान, पृथ्वीराज कपूर, बलवीर सिंह चंद, बहत्तर सिंह राणा, कृष्णदेव रतूड़ी,राजेन्द्र लाल आर्य,उमेन्द्र अष्टा, प्रकाश कुमार, देवेंद्र कंडारी,पीएस पंवार आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

गोवा में हरे वस्त्रों से पत्नी संग वृक्षमित्र दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) का संदेश

गोवा में हरे वस्त्रों से पत्नी संग वृक्षमित्र दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) का संदेश गोवा/देहरादून, मुख्यधारा इस प्रकृति प्रेमी का भी अजीब किस्म का शौक है जहां भी जाते हैं वहां अपने हरे वस्त्रों के माध्यम से […]
g 1 8

यह भी पढ़े