प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में योग महोत्सव का बड़ा योगदान : महाराज

admin
s 1 29

प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में योग महोत्सव का बड़ा योगदान : महाराज

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लोक निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि ऋषिकेश में शनिवार 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति और विरासत का अमूल्य हिस्सा है, उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में यह महोत्सव अहम भूमिका निभाएगा। हर साल हजारों योग साधक और विशेषज्ञ इस महोत्सव में शामिल होते हैं, जिससे उत्तराखंड को विश्व योग राजधानी के रूप में और अधिक प्रतिष्ठा मिलती है।

यह भी पढ़ें : 126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह आयोजन और भी भव्य और प्रभावशाली होगा। देश-विदेश से योग प्रेमी, साधक और गुरु इस पावन भूमि पर एकत्रित होंगे और योग के माध्यम से मानवता को शांति, संतुलन और स्वास्थ्य का संदेश देंगे। उत्तराखंड सरकार पर्यटन और योग को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि इस महोत्सव के माध्यम से अधिक से अधिक लोग योग अपनाएं और अपने जीवन में स्वास्थ्य और सकारात्मकता लाएं।

महाराज ने सभी श्रद्धालुओं और योग प्रेमियों से आग्रह किया कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनें और उत्तराखंड की दिव्यता का अनुभव करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में भी बिगड़ा मौसम

Next Post

पदक विजेताओं को नौकरी देने की कवायद शुरू

पदक विजेताओं को नौकरी देने की कवायद शुरू खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को तेजी से कार्यवाई के आदेश दिए प्रदेश की खेल अवस्थापनाओं के लिए लेगेसी प्लान तैयार करने के भी निर्देश देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश सरकार ने 38वें राष्ट्रीय […]
r 1 19

यह भी पढ़े