बदरीनाथ धाम सहित चमोली जनपद में भव्य रूप से आयोजित हुआ योग कार्यक्रम
गोपेश्वर में शुक्रवार को आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग की ओर से गोपेश्वर पुलिस मैदान में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग की ओर गोपेश्वर में बीती 15 जून से योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। जिससे व्यक्ति स्वस्थ शरीर के साथ ही ऊर्जा प्राप्त करता है। जिससे व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।
बताया कि जिले में बदरीनाथ धाम के साथ ही जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जिला आुयर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुनील कुमार रतूड़ी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आचार संहित के नियमों का अनुपालन करते हुए जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : लाखों खर्चने के बाद भी नदी नहीं बन पाई रिस्पना