केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी अपने नव निर्मित भवन में अप्रैल में होगा शिफ्ट - Mukhyadhara

केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी अपने नव निर्मित भवन में अप्रैल में होगा शिफ्ट

admin
pauri
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी को अपने नव निर्मित भवन में शिप्टिंग करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने विद्यालय के प्रधानाचार्य को नये सत्र शुभारंभ से पूर्व अप्रैल माह तक विद्यालय को अपने भवन में शिप्ट करने के निर्देश दिये, जबकि विद्यालय निर्माण कार्यदायी संस्थान सीपीडब्लुडी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अवशेष कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करेंगे।
जिलाधिकारी ने विधुत एवं पेयजल के कार्य को पूर्ण करने को कहा, जबकि विद्यालय को जाने वाली मोटर मार्ग को उपजिलाधिकारी पौडी, आरटीओ पौडी एवं लोनिवि व संबंधित अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण कर, मोटरमार्ग में आने वाली कमियों को ठीक करते हुए, मार्ग को आरटीओ पास करने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी पौडी एवं कमाण्डेट एसएसबी व प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर के निरीक्षण करने को कहा। उन्होने प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि एसएसबी के लिए अपने कार्य संपादित करने हेतु विद्यालय के आवासीय भवन देना सुनिश्चित करें। विद्यालय के समुचित व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कमाण्डेट एसएसबी एन.एस.रौतेला, उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह, अपर निदेशक कृषि डा0 परमाराम, प्रधानाचार्य केवि पौडी पी.चन्द्रा, आरटीओ सुनील शर्मा, पीटीए उपाध्यक्ष ओपी जुगरान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू न करने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

उत्तरकाशी से नीरज उत्तराखंडी बरफिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में शीघ्र अल्ट्रासाउड मशीन शुरू न करने पर किसान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश डबराल ने भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी […]
IMG 20200218 WA0026

यह भी पढ़े