government_banner_ad 200 बच्चों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (free health checkup), 8 बच्चे रेफर - Mukhyadhara

200 बच्चों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (free health checkup), 8 बच्चे रेफर

admin
d 1 51

200 बच्चों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (free health checkup), 8 बच्चे रेफर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में अयोजित किया गया मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर

देहरादून/मुख्यधारा

मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कोरोनेशन चिकित्सालय के डी0ई0आई0सी0 केन्द्र में एक दिवसीय मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच, नाक-कान-गला, मनोरोग, बाल रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग संबंधी जांच की गयी तथा निशुल्क औषधि वितिरित की गयी। शिविर में राज्य के विभिन्न जनपदों पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी तथा देहरादून से आये 200 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

d 1 50

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : केदारनाथ सीट पर उपचुनाव को इस दिन होगा मतदान

शिविर में 60 बच्चों की हृदय रोग संबंधी जांच की गयी, जिसमें से पौडी निवासी 2 बच्चों तथा देहरादून निवासी 3 बच्चों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। 50 बच्चों की नाक-कान-गला संबंधी जांच की गयी, जिसमें से रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी जनपद के एक-एक बच्चे को हेयरिंग एड हेतु राममूर्ति चिकित्सालय बरेली रेफर किया गया। 50 बच्चों की बाल रोग संबंधी जांच की गयी तथा 40 बच्चों की मनोरोग संबंधी जांच की गयी। देहरादून निवासी 1 बच्चे को हड्डी रोग विभाग एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया। रेफर किए गए बच्चों को सम्पूर्ण उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

यह भी पढ़ें : जिला कारागार हरिद्वार से दो बन्दियों के भाग जाने पर 6 कार्मिक निलंबित, जांच के निर्देश

शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ संजय जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों हेतु विभिन्न स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर का उद्देश्य बच्चों के वृहद समूह तक सेवाओं का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिन बच्चों को रेफर किया जा रहा है, उनके उपचार पर आने वाला सम्पूर्ण व्यय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन, नई सरकार की शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, उमर अब्दुल्ला संभालेंगे कमान

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी0एस0 चौहान, एसीएमओ एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 संजीव मालवीय, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ0 विक्रम सयाना, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 ज्योति पाठक, मनोचिकित्सक डॉ0 निशा सिंगला, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनु स्वरूप, डीईआईसी प्रबंधक रत्नामणि, डीईआईसी से समस्त स्टाफ सहित आरबीएसके प्रबंधक गीता शर्मा, कल्पना, सुभांष भट्ट, प्रवीन खत्री, रेखा उनियाल, स्कूल हेल्थ टीम से डॉ0 उषा चौहान, फार्मासिस्ट आशीष नेगी, संतोष नेगी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का आगाज, आम जनमानस को खेल के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का दूसरा दिन : आयकर विभाग और सीएमओ देहरादून टीम की शानदार जीत

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का दूसरा दिन : आयकर विभाग और सीएमओ देहरादून टीम की शानदार जीत देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग के दूसरे दिन दो रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में आयकर विभाग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं […]
u 1 3

यह भी पढ़े