Header banner

…तो 24 दिसंबर की कैबिनेट बैठक के बाद होगी पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी!

admin
FB IMG 1639827050770
देहरादून/मुख्यधारा
काफी समय से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार व शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc)  को भर्ती कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में बेरोजगार युवाओं की नजरें अब आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले भर्ती विज्ञापन पर टिक गई हैं।
इस बीच अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कहा गया है कि आगामी 24 दिसंबर को होने जा रही कैबिनेट बैठक के बाद पुलिस भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
बताते चलें कि प्रदेश में पिछले करीब 7 वर्षों से पुलिस की भर्ती नहीं हो पाई है। इससे हजारों युवाओं की भर्ती होने की अधिकतम आयु भी खत्म हो गई है। ऐसे में पुलिस भर्ती के सपने संजोए युवा भर्ती सीमा की अधिवर्षता आयु सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विज्ञप्ति जारी करने में जल्दबाजी करने से परहेज कर रहा है।
आगामी 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। संभवतः इस बैठक में पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा पार कर चुके युवाओं के लिए कुछ रियायत दी जा सकती है। यही कारण है कि आयोग उक्त बैठक का इंतजार कर रहा है, ताकि अनावश्यक विवाद होने से बचा जा सके। अभी पुलिस में भर्ती होने के लिए 18 से 22 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 1718 पदों पर भर्ती कराने की मंजूरी मिली है।
अब देखना यह है कि आयोग कब तक पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी कर पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे हजारों युवाओं का इंतजार खत्म कर पाती है!
Next Post

टिहरी: ग्राम प्रधानों से किया सीएम धामी ने संवाद। बोले: पंचायत प्रतिनिधियों के सुझाव काफी महत्वपूर्ण

सीएम धामी ने किय पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद नई टिहरी में ‘जनसंवाद’ – आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम नई टिहरी/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नगरपालिका परिषद हॉल, नई टिहरी में आयोजित ‘जनसंवाद’ – आपका सुझाव हमारा […]
1639999398224

यह भी पढ़े