दुखद हादसा: महाराष्ट्र में बस पलटने (bus overturned) के बाद लगी आग में 26 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत, कई यात्री घायल - Mukhyadhara

दुखद हादसा: महाराष्ट्र में बस पलटने (bus overturned) के बाद लगी आग में 26 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत, कई यात्री घायल

admin
m 1

दुखद हादसा: महाराष्ट्र में बस पलटने (bus overturned) के बाद लगी आग में 26 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत, कई यात्री घायल

मुख्यधारा डेस्क

महाराष्ट्र में शुक्रवार देर रात एक दुखद हादसा हुआ। महाराष्ट्र के बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई।

m 2

हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई। हादसे में 3 बच्चों की भी मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास देर रात करीब 1.30 बजे वह डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस में सवार 26 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। जिसके बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। इस दौरान बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहन नहीं निकल सके। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के दौरान बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने के कारण ही बस में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज बुलढाणा सिविल अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है।

यह भी पढें : सम्मान: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने साहित्यकारों को प्रदान किया प्रतिष्ठित उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान (Uttarakhand Sahitya Gaurav Samman)

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए, दुर्घटना में मरने वालों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

Next Post

केदारनाथ श्रद्धालुओं को भा रहा खच्‍चर सेवा (Mule service)

केदारनाथ श्रद्धालुओं को भा रहा खच्‍चर सेवा (Mule service) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला इन द‍िनों तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा कर रहे हैं। लेक‍िन हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्‍या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके […]
k 1

यह भी पढ़े