डीजीपी नियुक्ति : उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ, शासन से आदेश जारी, अभिनव कुमार को हटाया गया

admin
b

डीजीपी नियुक्ति : उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ, शासन से आदेश जारी, अभिनव कुमार को हटाया गया

देहरादून/मुख्यधारा

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बन गए हैं।

सोमवार दोपहर दीपम सेट ने राजधानी देहरादून में नए डीजीपी के रूप में जॉइनिंग कर ली है। गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं।

b1

प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अभिनव कुमार को पद से हटाया गया। उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के तौर पर स्थाई तैनाती को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ केंद्र में आईजी आईटीबीपी के पद पर तैनात थे। उसके बाद वह एसएसबी में एडीजी के पद पर तैनात रहे।दीपम सेठ मूलतः यूपी के रहने वाले है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में हुई है। वे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के कप्तान और राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके है।

दीपम सेठ अविभाजित यूपी में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट फ पुलिस के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वह आगरा के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। वह उत्तराखंड के गठन के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर एडिशनल सेक्रट्री होम, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के महानिरीक्षक और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम पदों पर काम कर चुके हैं।

दीपम सेठ केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर थे। 21 नवंबर को सचिव गृह शैलेश बगोली ने केंद्र को पत्र लिखकर वरिष्ठ आइपीएस दीपम सेठ को राज्य के लिए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें : ग्राफिक एरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया

इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसचिव संजीव कुमार ने आइपीएस दीपम सेठ को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनेगा गैरसैंण ब्लाक का सारकोट गांव

मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनेगा गैरसैंण ब्लाक का सारकोट गांव चमोली / मुख्यधारा गैरसैंण ब्लाक में सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समस्त विभागों की बैठक लेते हुए सारकोट गांव […]
c 1 9

यह भी पढ़े