Header banner

जानिए आज शनिवार 28 अक्टूबर को कैसा रहेगा आपका राशिफल (28 October 2023 Rashiphal)

admin
Rashiphal 6

जानिए आज शनिवार 28 अक्टूबर को कैसा रहेगा आपका राशिफल (28 October 2023 Rashiphal)

🌺 आज का पंचांग 🌺

  • दिन:- शनिवार
  • युगाब्दः- 5125
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत -1945
  • अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
  • गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
  • ऋतु – शरद
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – आश्विन
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- पूर्णिमा
  • नक्षत्र – रेवती
  • योग – वज्र
  • करण- भद्रा
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • 🌞सूर्योदय:- 6:03
  • 🌑सूर्यास्त:- 5:20
  • 🌞पाक्षिक सूर्य— स्वाती नक्षत्र में।
  • 🌹आज का व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत , कओजगरा, चन्द्र ग्रहण व पंचक (भदवा) समाप्ति आज प्रात: 8:14 ।
  • 🪷आने वाला व्रत व विशेष:- कार्तिक मास स्नान- रविवार।
  • 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
  • अश्वत्थामा के सिर में मणि था।
  • 🌚 राहु काल:- दिन के 8:52 से 10:17 बजे तक।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे बदलाव अपने आप में करना अतिआवश्यक होता है।

28 अक्टूबर का राशिफल (28 October 2023 Rashiphal)

मेष

आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है। किसी काम को लेकर बाहर जाने की कार्य योजना बन सकती हैं। आज व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। किसी बात को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनने से मन अशांत रहेगा।

वृषभ

आज आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा, आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। आपको अपने किसी परिचित से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। व्यापार क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, परिवार में नया मेहमान आ सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा।

मिथुन

आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। अपने के किसी व्यवहार से मन खिन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आपके सहयोगियों द्वारा आपको नुकसान पहुचाया जा सकता है, संभलकर रहें। वाहन आदि का उपयोग संभालकर करें।

कर्क

आज का दिन आपका सोच विचार कर काम करने का है। आप कोई बड़ा डिसीजन व्यापार-व्यवसाय में न लें, नई साझेदारी में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। आप आज वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

सिंह

आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से सावधान रहें, नहीं तो आपका काम बिगड़ सकता है। कोई नया लेन-देन आज न करें, वाहन आदि के चलाते समय सावधानी बरतें।

कन्या

आज आपका मन अशांत रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। आज आप पारिवारिक मतभेद में उलझ सकते हैं,। आप कोई बड़ा जोखिम आज व्यापार में न उठाएं। पत्नी के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रह सकते हैं।

तुला

आज का दिन आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है, आप कोई नया मकान या जमीन की खरीदारी आज कर सकते हैं। आज किसी विशेष काम से आपको बाहर जाना पड़ सकता है। परिवारिक विवाद से आज आप दूर ही रहें, नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है।

वृश्चिक

आपका आज का दिन सामान्य रहेगा, कोई नया काम आज शुरू कर सकते हैं। किसी परिचित व्यक्ति के कारण आप किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का योग बनेगा, घर में कोई नया मेहमान आ सकता है।

धनु

आज के दिन आप वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। किसी काम का बहुत दिनो से सोच रहे हैं, आज वह काम पूरा होगा। न्यायालय पक्ष के काम में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें, वाद विवाद की स्थिति में अपना बचाव करें।

मकर

आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, परंतु विरोधी वर्ग से सतर्क रहें। बड़ा लेन-देन आप आज न करें। आपको बाहर जाना पड़ सकता है, यात्रा आदि में सावधानी बरतें।

कुंभ

आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, खानपान पर नियंत्रण रखें। परिवार में आपका सम्मान बना रहेगा। पड़ोसी से मतभेद बढ़ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आज आपको हानि उठानी पड़ सकती है। नौकरी वर्ग वालों का अपने अधिकारी वर्ग से वाद-विवाद हो सकता है, वाणी पर नियंत्रण रखें।

मीन

आज का दिन आप कोई नया निर्णय व्यापार-व्यवसाय में कर सकते हैं, कार्यक्षेत्र में आज आप परिवर्तन कर सकते हैं। परिवार में आज आपको सबका सहयोग मिलेगा, पत्नी से संबंध ठीक होंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें, विवाद से दूर रहें।

Next Post

Lunar eclipse : चंद्र ग्रहण सूतक के चलते बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर आज शाम 4 बजे हो जाएंगे बंद

Lunar eclipse : चंद्र ग्रहण सूतक के चलते बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर आज शाम 4 बजे हो जाएंगे बंद श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ धाम, मुख्यधारा देशव्यापी चंद्रग्रहण (Lunar eclipse) के दौरान श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के […]
s 1 12

यह भी पढ़े