Header banner

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : 37 लाभार्थियों को 1.15 करोड़ की ऋण योजनाओं की मंजूरी : कुंवर

admin
DSC 0661

चमोली/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 37 लाभार्थियों का चयन करते हुए 1.15 करोड़ की ऋण योजनाओं को मंजूरी दी गई। विकास भवन सभागार में दो दिनों से चल रहे साक्षात्कार में बुधवार को 59 आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें से 39 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए। जिला स्तरीय समिति ने युवाओं की प्रतिभा की परख करते हुए स्वरोजगार के लिए 37 लाभार्थियों का चयन किया। चयनित लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर अपने दस्तावेज संबधित बैंक में जमा कराने को कहा गया है ताकि जल्द से जल्द ऋण आवंटन किया जा सके। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इस वर्ष जिले में अभी तक 132 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए करीब 4.62 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।

DSC 0668

जिला उद्योग केंन्द्र के प्रबंधक बी.एस कुंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेवा, व्यवसाय, उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थी को 10 प्रतिशत मार्जिन मनी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत मार्जिन मनी पर स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। इस दौरान एलडीएम प्रताप सिंह राणा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शरद भण्डारी, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Next Post

2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक

चमोली/मुख्यधारा  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मतदेय स्थलों के संशोधन, परिवर्तन, पुनर्निधारण व मतदेय स्थलों के शतप्रतिशत भौतिक […]
DSC 0639

यह भी पढ़े