लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के चौथे चरण में 67.71% वोटिंग, अब तक 379 सीट पर चुनाव संपन्न, कश्मीर, बिहार और यूपी में सबसे कम पड़े वोट
मुख्यधारा डेस्क
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर 67.71% वोटिंग हुई। तेलंगाना की सभी 17 लोक सभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78.44% वोट जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 37.98% वोट पड़े। वहीं, आंध्र प्रदेश में 68.04 फीसदी, बिहार में 54.14 फीसदी, झारखंड में 63.14 फीसदी, मध्य प्रदेश में 68.01 फीसदी, महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी, ओडिशा में 62.96 फीसदी, तेलंगाना में 61.16 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 56.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।
वहीं आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई।
यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस
पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में अलग-अलग कारणों से 3 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया।
एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने तेलंगाना की हैदराबाद लोक सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया। वीडियो में वह बुर्का पहने महिला मतदाताओं से कथित तौर पर चेहरा दिखाने के लिए कह रही थीं। आंध्र प्रदेश में, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआरसीपी ने खासकर पलनाडु, कडप्पा और अन्नामय्या जिलों में एक-दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाए।
बता दें कि 019 में चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 65.51% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 96 सीटों पर वोटिंग हुई. 2019 में इनमें से भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं।इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। अब तक 4 फेज में 23 राज्यों की 379 सीट पर वोटिंग हो चुकी है।
पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग और तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68% हुई थी। अब 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे।