Header banner

दर्दनाक हादसा: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बोलेरो (Bolero) के 600 मीटर गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत

admin
h 1 4

दर्दनाक हादसा: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बोलेरो (Bolero) के 600 मीटर गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत

बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा,

पिथौरागढ़/मुख्यधारा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह एक बोलेरो वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे के दौरान बोलेरो यात्रियों से भरी हुई थी। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

h 2 3

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील के नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा अंतर्गत सड़क हादसा हुआ है। बोलेरो के खाई में गिरने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया है। सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे।

यह भी पढें : गलत निर्णय की सजा भुगत रहा है देवभूमि उत्तराखंड (Devbhoomi Uttarakhand)

h 3 3

इससे पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। राहत बचाव के लिए मौके पर टीम रवाना की गई है।

आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। सभी यात्री बागेश्वर के रहने वाले हैं, जो मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब है।

h 4 1

यह भी पढें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक योग (Yoga) के रंग में रंगा भारत, केंद्रीय मंत्रियों और देशवासियों ने लगाए आसन, देखें तस्वीरें

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर टीम रवाना की गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है।

h 5

बता दें कि 2 दिन अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर मंगलवार को हादसा हो गया। फलसीमा के पास एक कार खाई में गिर गई। इस दौरान चालक की मौत हो गई थी। घटना में कार सवार सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या, निवासी उडयारी, हवालबाग गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (Uttarakhand PWD) में बड़ी संख्या में अभियंताओं के ट्रांसफर, देखें सूची

Next Post

गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण

गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया निरीक्षण गोवा/देहरादून, मुख्यधारा प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज कृषि बाजार गोवा स्टेट एग्रीकल्चर […]
g 1 9

यह भी पढ़े