Header banner

ब्रेकिंग: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देश के बाद उत्तराखंड के कोचिंग संस्थानों में जांच के लिए बनी पांच सदस्य समिति

admin
a 19

ब्रेकिंग: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देश के बाद उत्तराखंड के कोचिंग संस्थानों में जांच के लिए बनी पांच सदस्य समिति

  • उत्तराखंड के कोचिंग सेंटर पर मानक अनुसार कार्य न होने पर होगी कार्रवाई
  • दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुए तीन छात्रों की मौत के बाद मंत्री अग्रवाल ने लिया संज्ञान

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देश के बाद कोचिंग संस्थानों में जांच के लिए पांच सदस्य समिति बना दी गई है। इस संबंध में अपर सचिव अतर सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

a 1 9

आदेश के अनुसार राजेन्द्रनगर, नई दिल्ली में स्थित कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में दिनांक: 27.07. 2024 को अचानक पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे 03 अभ्यर्थियों को असमय अपनी जान गवानी पड़ी है। इस तरह की दुखद घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मापदण्डों की जाँच आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : Weather alert: उत्तराखंड में 31 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी, इन जिलों में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी

उक्त के दृष्टिगत राज्य में संचालित समस्त कोचिंग संस्थानों की जनपदवार जाँच हेतु निम्नानुसार जाँच समिति का गठन किया जाता हैः-

1- उपाध्यक्ष, समस्त विकास प्राधिकरण, उत्तराखण्ड – अध्यक्ष

2- नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी – सदस्य

3- जिला अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी – सदस्य

4- जिला अग्निशमन अधिकारी- सदस्य

5- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी- सदस्य

उपरोक्त जाँच समिति द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं के आलोक में विस्तृत जाँच करते हुए जाँच आख्या 02 सप्ताह के भीतर आवास विभाग को उपलब्ध करायी जायेगीः-

1- कोचिंग संस्थानों के विधिवत् निबन्धन की स्थिति।

2- सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति।

3- भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के अनुपालन की स्थिति।

4- फॉयर एग्जिट की व्यवस्था।

5- कोचिंग संस्थानों में प्रवेश एवं निकास की पर्याप्त व्यवस्था।

6- आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपायों की व्यवस्था

यह भी पढ़ें : कूटरचित दस्तावेज बनाकर नगर निगम देहरादून की भूमि को अवैध विक्रय करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बताते चलें कि मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से दूरभाष पर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद तीन छात्र जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का निकलने में असफल रहे, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना उत्तराखंड में न हो, इसके लिए कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाएं। डॉ. अग्रवाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद चार गांव बहे, 41 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग दबे, रेस्क्यू में सेना को लगाया गया

डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिनमें कार्रवाई की जा रही है उन पर शीघ्र कार्रवाई की प्रक्रिया को अमल में लाएं।

Next Post

देहरादून: 1400 करोड़ की आउटर रिंग रोड से शहर की सड़कों को सुनियोजित ढंग से जोड़ा जाए : महाराज

देहरादून: 1400 करोड़ की आउटर रिंग रोड से शहर की सड़कों को सुनियोजित ढंग से जोड़ा जाए : महाराज लोनिवि मंत्री ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी किया तलब देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय राजमार्ग, […]
s 12

यह भी पढ़े