देहरादून/मुख्यधारा
भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर, नैनीताल जिलों में 1 अगस्त 2024 को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसी क्रम में आज 31 जुलाई की सायं जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को इन जिलों में बारिश हो रही है। कहीं-कहीं पर भारी और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान में भी इन जिलों में बारिश हो रही है और नदी-नालों व गदेरों में तेज जल प्रवाह आने की संभावना है। इसको देखते हुए 1 अगस्त को देहरादून, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत जिलों में कक्षा एक से 12 तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश करने का निर्णय लिया गया है।
1