केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय तीर्थ नगरी के विकास में करेगा सहयोग : अनिता ममगाई (Anita Mamgai) - Mukhyadhara

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय तीर्थ नगरी के विकास में करेगा सहयोग : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

admin
anita 1

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय तीर्थ नगरी के विकास में करेगा सहयोग : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

केद्रीय शहरी विकास मंत्री से महापौर ने की मुलाकात

पार्किंग निर्माण के साथ मेगा प्रोजेक्ट में सहयोग का महापौर को मिला आश्वासन

ऋषिकेश/मुख्यधारा

पार्किंग की समस्या से जूझ रही तीर्थ नगरी को नूतन वर्ष में भव्य पार्किंग का तोहफा मिल सकता है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई को पार्किंग निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के खस्ताहाल सड़कों को चमकाने में भी केन्द्रीय शहरी मंत्रालय सी एस आर फंड से ऋषिकेश नगर निगम को आर्थिक मदद करेगा।

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में नगर निगम महापौर ने मुलाकात की। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से हुई मुलाकात बेहद सफल रही।उन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

anita 2

महापौर ने बताया पार्किंग की समस्या के बाबत उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पार्किंग ना होने की वजह से पर्यटक सीधे तपोवन व स्वर्ग आश्रम क्षेत्र निकल जाते हैं जिसका लाभ यहां के व्यापारियों को नही मिल पाता। इस गंभीर समस्या के समाधान पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने हर संभव सहयोग की बात कही।साथ ही भरोसा दिलाया की ऋषिकेश के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के सुधारीकरण के साथ नगर निगम के मेगा प्रोजेक्ट में भी केन्द्रीय शहर विकास मंत्रालय हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान बहुमूल्य समय देने के साथ तीर्थ नगरी के विकास के लिए मिले पूर्ण सहयोग के आश्वासन पर महापौर द्वारा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री का आभार भी जताया गया।

Next Post

पूर्व सीडीएस स्व. बिपिन रावत की स्मृति में शीघ्र बनेगा स्मारक, मंत्री जोशी (Joshi) ने दिए स्थान चयन के निर्देश

पूर्व सीडीएस स्व. बिपिन रावत की स्मृति में शीघ्र बनेगा स्मारक, मंत्री जोशी (Joshi) ने दिए स्थान चयन के निर्देश देहरादून/मुख्यधारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देश के पहले सीडीएस स्व० जनरल बिपिन रावत जी की स्मृति में निर्मित […]
joshi

यह भी पढ़े