Infinix Note 40X 5G : आज भारतीय बाजार में एक और दमदार मोबाइल की होगी एंट्री, इनफिनिक्स लॉन्च करेगी 5G, ग्राहकों को फोन में मिलेगी 12 जीबी और 256 स्टोरेज
मुख्यधारा डेस्क
आज भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एक और दमदार 5G मोबाइल फोन लॉन्च होने जा रहा है। जो ग्राहक अधिक रैम और स्टोरेज वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। सोमवार, 5 अगस्त को इनफिनिक्स अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक मिड रेंज स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G लाने जा रहा है। इस फोन को कंपनी 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ ला रही है। कंपनी का कहना है कि फोन मल्टीटास्किंग के लिए एक परफेक्ट डिवाइस होगा, क्योंकि फोन मल्टीटास्किंग के लिए एक समय पर 20 से ज्यादा ऐप्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन में फोटो, वीडियो और सॉन्ग के लिए भी 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा होगी। Infinix Note 40x 5G की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
हालांकि ऐसा अनुमान है कि फोन को 15 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP कैमरा सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 दिया जाएगा। फोन में स्मूथ कनेक्टिविटी मिलने का दावा किया जा रहा है।इनफिनिक्स का नया फोन 108MP ट्रिपल एआई कैमरे के साथ लाया जा रहा है। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों को फोन पसंद आ सकता है, क्योंकि डिवाइस डुअल वीडियो और फिल्म मोड जैसे फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : गढ़वाल सांसद ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र केदारघाटी का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कंपनी का कहना है कि कितनी भी लो लाइट में क्लिक की गई फोटो को फोन के एआई कैमरा के साथ ब्राइट किया जा सकता है। फोन में वॉलपेपर जनरेट करने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का नया फोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश ऱेट और 500 निट्स तक की टॉप क्लास ब्राइटनेस के साथ आएगा। नया इनफिनिक्स फोन 5000mAh की बैटरी के साथ लाया जा रहा है। फोन 90 घंटों तक के म्यूजिक, 12 घंटों तक के वीडियो और 16 घंटों तक के कॉलिंग के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर Poco के हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, M6 Plus 5G की पहली सेल आज लाइव होने जा रही है। पोको एम6 प्लस कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 108MP कैमरा और 5030mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने अपने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इतना ही नहीं इस फोन को कंपनी 12,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका दे रही है। POCO M6 Plus के 6GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 14,4999 रुपये तय किया है।पोको M6 Plus की पहली सेल 5 अगस्त 2024 यानी आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर लाइव होगी। कंपनी अपने इस फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत SBI, HDFC, ICICI बैंक कार्ड से खरीदरी करने पर सीधे 1000 रुपये की छूट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 6GB रैम मॉडल में अतिरिक्त 5,000 रुपये का कूपन भी शामिल है। यह फोन 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें मिस्ट्री लैवेंडर, आइस सिल्वर और ग्रेफाइट ब्लैक कलर शामिल हैं।POCO M6 Plus में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके साथ ही इसके फ्रंट पर कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है और इसकी ब्राइटनेस ( 450 निट्स की सामान्य ब्राइटनेस ) मोड में अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स को सपोर्ट करती है।