मां बाराही मंदिर में लगने वाले देवीधुरा मेले (असाड़ी मेले) में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित
चंपावत/मुख्यधारा
जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार देवीधुरा बगवाल मेले में लोगो की समस्याओं के निस्तारण हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागो बाल विकास, कृषि, विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, राजस्व, पंचायती राज, पूर्ति विभाग, पर्यटन, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग, जल, विद्युत, श्रम विभाग, उरेडा, सहकारिता, लीड बैंक, पर्यटन, मत्स्य आदि विभागों द्वारा अपने अपने विभागीय स्टाल लगाकर विभागीय योजना की जानकारी लोगों देने के साथ- साथ पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही मौके पर होने वाली समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
यह भी पढ़ें : देवभूमि उत्तराखंड का ऐसा मंदिर जो केवल रक्षाबंधन के दिन ही खुलता है
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी गणेश सिंह महर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे लगातार इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर लोगो को विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की साथ ही पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।
शिविर में क्षेत्र प्रमुख पाटी सुमनलता, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पांडेय, मां वाराही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया तथा क्षेत्र के समस्त प्रधान व जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित अन्य उपस्थित रहे।