द्वारीखाल महोत्सव में उमड़े भारी जनसैलाब के बीच प्रीतम सिंह बोले: महेंद्र राणा की मेहनत यमकेश्वर विधानसभा की बदलेगी किस्मत - Mukhyadhara

द्वारीखाल महोत्सव में उमड़े भारी जनसैलाब के बीच प्रीतम सिंह बोले: महेंद्र राणा की मेहनत यमकेश्वर विधानसभा की बदलेगी किस्मत

admin
FB IMG 1639834567896 1

द्वारीखाल/मुख्यधारा

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में पहली बार आज जब द्वारीखाल महोत्सव का आयोजन हुआ तो ब्लॉक मुख्यालय में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बेहतरीन विकास कार्यों को लेकर उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि महेंद्र सिंह राणा की मेहनत यमकेश्वर विधानसभा की किस्मत बदलने का काम करेगी।

द्वारीखाल महोत्सव में सभी ग्रामसभाओं से पारंपरिक परिधानों में हजारों महिलाएं व पुरुष सज-धजकर महोत्सव में शिरकत करने पहुंुचे थे। इस दौरान काफी दिनों बाद ब्लॉक में पहुंचने वाले लोग सभागार की चमचमाती शानदार बिल्डिंग देखकर हैरत में थे तो कई लोग मुख्यालय तक सड़क पहुंचने और वहां बने विशाल मैदान देखकर अचरज में थे कि दो साल पहले तक तो यहां ऐसा कुछ नहीं था। वे शायद सही सोच रहे होंगे कि यदि द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख महेंद्र राणा न होते तो यहां की स्थिति अभी भी पूर्व जैसी ही होती।

द्वारीखाल महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री, रंजीत सिंह रावत कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस, मनीष खंडूरी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व आई0टी0 प्रभारी कांग्रेस उत्तराखण्ड आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में दोहरी इंजन की सरकार हैं। उत्तराखंड वर्ष 2000 में गठित हुआ। उसके बाद भाजपा की सरकार रही, पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। आज भी लोग मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं। महंगाई व बेरोजगारी ने गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। ऐसे सरकार की लाने की अब जरूरत है जो आपके विकास कर सकें।

इस अवसर पर उन्होंने द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि महेंद्र सिंह राणा के कामों की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उन्होंने राणा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब यहां उत्तराखंड में सबसे बेहतरीन विकासखंड भवन है। उन्होंने कल्जीखाल में भी ऐसा ही भवन बनाया था। सड़कों का निर्माण, डाडामंडी में बने विशाल खेल मैदान, सैनिकों के सम्मान में कांडाखाल में बना स्मारक भवन, चौलूसैन में बना व्यू पॉइंट जैसे अनेकों कार्यो की प्रशंसा की गई।

प्रीतम सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति ब्लॉक प्रमुख होते हुए क्षेत्र के विकास के लिए इतना कुछ कर सकता हैं, यदि उन्हें विधायक के रूप में अवसर मिले तो सोचिए वे क्षेत्र को कितना बेहतर बना सकते हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस निष्ठा से राणा के द्वारा कार्य किया गया है, यही कारण है कि उन्हें भारत सरकार द्वारा तीन-तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने श्री राणा को बधाई देते हुए कहा कि आपकी ये मेहनत जरूर रंग लाएगी और यमकेश्वर विधानसभा की किस्मत बदलने का काम करेगी।

IMG 20211218 WA0025

इस दौरान रंजीत रावत ने भाजपा सरकार पर तंग कसते हुए बताया कि कांग्रेस की जब सरकार थी, तब गैस की कीमत 400 रुपये थी और आज समय है कि गैस की कीमत 1000 पार हो गई है। सरसों तेल की कीमत 50 रुपये थी और आज के समय सरसों की कीमत 200 रुपये पार हो गई है। पेट्रोल भी 100 के पार हो गई, हर तरफ महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार सिर्फ जुमलाबाजी करती है। जब सरकार में आये थे तो हजार वादे किए थे जैसे कि हर साल 2 करोड़ लोगों की रोजगार, सभी के लोगों के खाते में 15 लाख रुपया, 5 ट्रिलियन की इकॉनमी इत्यादि और आज मिला क्या 14 करोड़ लोग हर वर्ष बेरोजगार हो रहे हैं। सरकार सारी सरकारी कंपनियों को बेच रही हैं। देश की आर्थिक हालात इस सरकार में चरमरा गई हैं।

कार्यक्रम के आयोजक व द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और उनका आभार जताया।

1639835111227

कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत कोे श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि श्री रावत द्वारीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा बिलमोली के ग्राम सैणा के निवासी थे, जो माँ भारती कीे सेवा करते हुए शहीद हो गए। मन गमगीन है, पर गर्व की अनुभूति भी है कि ऐसे वीर जांबाजों ने इस भूमि से जाकर देश के परचम को सबसे उत्तुंग शिखर पर फहराया। उन्होंने अपने क्षेत्र में सेना में तैयारी कर रहे लोगों को शुभकामनाएं भी देते हुए कहा कि आप सब देशहित में नाम रोशन करो, आप सब के तैयारी करते में कोई भी दिक्कत हो, मैं आपके साथ हूं।

महेंद्र राणा द्वारा नवनिर्मित भवन का नाम भी उनके सम्मान में शहीद जनरल विपिन रावत स्मारक भवन रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपने काम व भविष्य के सतत प्रयास को लेकर बताया कि मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहा हूँ और रहूंगा। उन्होंने कहा कि बिना आपके सहयोग के अकेले महेंद्र सिंह राणा कुछ भी नही कर सकता। इसलिए आपका सहयोग आगामी विधानसभा चुनाव में मिला तो मैं अपनी यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।

द्वारीखाल महोत्स्व में आज उत्तराखंड कीे समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। इस मौके पर 180 महिला मंगलदलों के समूह के 2000 से अधिक महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ कार्यक्रम में पहुंची थी। इन सभी को प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा संम्मानित किया गया। इसके अलावा 50 टीमों को क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका संगीता ढौडियाल, लोकगायक अनिल बिष्ट व हास्य कलाकार किशना बगोट ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढेंः Breaking: उत्तराखंड में 2022 के लिए स्कूलों की छुट्टियां घोषित। देखें कौन सा दिन रहेगा स्कूल व किस दिन पड़ेगी छुट्टी

यह भी पढेंः ब्रेकिंग: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म। उत्तराखंड पुलिस में 1718 पदों पर होगी भर्ती। आदेश जारी

यह भी पढेंः बड़ी खबर: अवैध खनन मामले में डीएफओ पर गिरी गाज। सरकार ने उठाया ये कदम

Next Post

विजय संकल्प रैली को BJP कार्यकर्ता ने सफल बनाने में निभाई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका : रघुवीर बिष्ट

चमोली/मुख्यधारा भारतीय जनता पार्टी बद्रीनाथ विधानसभा की *विजय संकल्प यात्रा* की तैयारी बैठक जिला मुख्यालय गोपेश्वर मैं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के सभागार मैं संपन्न की हुई। बैठक में विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया […]
PicsArt 12 18 02.24.27

यह भी पढ़े