मंदिर प्रवेश (Temple Entrance) में उत्पीड़न मामला: अनु.जाति के युवक को जलती लकड़ी से मारने पर पांच आरोपी गिरफ्तार - Mukhyadhara

मंदिर प्रवेश (Temple Entrance) में उत्पीड़न मामला: अनु.जाति के युवक को जलती लकड़ी से मारने पर पांच आरोपी गिरफ्तार

admin
purola 2

मंदिर प्रवेश (Temple Entrance)में उत्पीड़न मामला: अनु.जाति के युवक को जलती लकड़ी से मारने पर पांच गिरफ्तार

  • मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को पीड़ित पक्ष को करना पड़ा था थाने का घेराव

  • मोरी में जांच को पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक से की हत्या के प्रयास की धारा बढाने की मांग

  • एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक ने दोनों पक्षों की बात सुनकर की शांति बनाए रखने की अपील

  • ग्रामीणों व युवक के पिता का लिया बयान

पुरोला संवाददाता/मुख्यधारा

बेनोंल गांव के अनुसूचित जाति के युवक सालरा कौंल महाराज मंदिर में प्रवेश करने को लेकर सामान्य जाति के कुछ लोगों की युवक के साथ मारपीट मामले में गुरूवार को पीड़ित पक्ष के दर्जनों लोगों ने थाना मोरी में आरोपियों की गिरफ्तारी, हत्या का षड्यंत्र एवं गैर इरादतन की धारा बढाने की मांग को लेकर दिनभर थाने में जमे रहे। जिसके बाद उक्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

वहीं मामले में जांच करने मोरी थाने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने पीड़ित युवक के पिता अतर लाल के बयान व मामले में पीड़ित प्रत्यक्षदर्शी अनुसूचित जाति के दर्जनों लोगों से बात कर जल्द जांच कर मारपीट के आरोपियों जांच के आधार पर अन्य धाराएं बढाने का भरोसा देकर दोनों पक्षों से आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

उधर सालरा गांव के किशन भारती, राजपाल, रतिया, यशपाल आदि ने बताया कि बैनोल के अनुसूचित जाति के अधिकांश परिवारों की जमीन जायदाद सालरा गांव में हैं व दोनों गांव में रहन सहन है। पुरानी परंपरा के अनुसार पौष के त्योहारों में अनुसूचित जाति के 152 परिवारों को बैनोल से सालरा गांव जाकर कौंल महाराज मंदिर में सफाई करनी पड़ती है, किंतु हम लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़े : मोरी ब्लॉक : यहां अनु.जाति के युवक को मंदिर में प्रवेश करने की मिली ऐसी सजा कि आपकी भी कांप जाएगी रूह, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज #Ayush

बताया कि पौष त्योहार के प्रथम दिन 9 जनवरी सोमवार की सुबह भी परंपरा अनुसार बैंनोल के अनु सूचित जाति के लोग सालरा कौंल महाराज मंदिर में गए एवं सफाई करने के बाद कुछ लोग वापस बैनोल आ गए तथा कुछ परिवार सालरा में ही रूक गये। उसी दिन सांय 8 बजे पीड़ित युवक आशीष देवता के ठाणी के साथ मंदिर में आग सेक रहा था। तभी सामान्य जाति के कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर युवक को मंदिर परिसर में गृभ गृह में घुसने का आरोप लगाया व अंदर बंद कर मारपीट कर बाहर जल रही आग के अंगारों से दागकर उसे जख्मी कर दिया।

पीड़ित युवक की मां कमला देवी ने बताया कि परंपरा के अनुसार मंदिर गृभ गृह में कोई नहीं जाता। सदियों से पुरानी परंपरा के अनुसार हमनें दंड ( डांड) देने, माफी भी मांगी, किंतु कुछ लोगों ने इस मामले को प्रतिष्ठा से जोड़ कर मेरे बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़े : …और पटवारी/लेखपाल भर्ती पेपर लीक होने से ठगे से रह गए कड़ी मेहनत करने वाले अभ्यर्थी। आयोग अब दोबारा से इस दिन कराएगा पेपर (Patwari / Lekhpal recruitment paper leak)

मामले की तहकीकात करने मोरी पहुंचे एसडीएम जितेंद्र कुमार व पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने पीड़ित पक्षों को उचित न्याय का भरोसा दिया एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया पीड़ित के पिता अतर लाल के बयानों के आधार पर मामले में गैर इरादतन की हत्या की धारा 307 बढ़ाई गई है। पीड़ित पक्ष के भारी दबाव के बाद गुरुवार देर रात्रि मारपीट प्रकरण में शामिल रहे पांचों आरोपियों को  गिरफ्तार कर दिया गया है।

धरना पर बैठने वालों में राजपाल, किसन भारती, चंद्रपाल रतिया लाल, कौंल दास, कलम दास, यशपाल व सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Next Post

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एमपी की पूर्व सीएम Uma Bharti ने की सीएम धामी से भेंट

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने की सीएम धामी से भेंट देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  उमा भारती […]
puskar singh

यह भी पढ़े