...जब नरेंद्र सिंह नेगी के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने खाई थी कोदे की रोटी व झंगोरे की खीर - Mukhyadhara

…जब नरेंद्र सिंह नेगी के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने खाई थी कोदे की रोटी व झंगोरे की खीर

admin
FB IMG 1638974772594
नीरज पाल /देहरादून
कहते हैं कि विधाता के लेख को कोई मिटा नहीं सकता। अभी बीती एक दिसंबर 2021 की ही तो बात थी जब श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जनरल बिपिन रावत शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड के प्रख्यात गढ़वाली गायक नरेंद्र सिंह नेगी को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया था।
आज कुन्नूर हैलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर जहां समूचा देश शोकाकुल है, वहीं उत्तराखंड में गृह प्रदेश होने के कारण यहां प्रदेशभर में शोक की लहर है। हर कोई सोशल मीडिया पर उनके लिए शोक संवेदनाएं प्रेषित कर रहा है।
सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी शोक संवेदना जताते हुए कहते हैं कि बीती एक दिसंबर को ही तो उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में मुझे मानद उपाधि प्रदान की थी। उस दिन भोजन भी हमने साथ में किया था और कोदे की रोटी और झंगोरे की खीर भी खाई थी। श्री नेगी कहते हैं कि विश्वास नहीं हो रहा है कि जनरल रावत जैसे वीर भड़ अब नहीं रहे। उन्होंने इस हादसे में सभी मृतकों की आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
देखें नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गढ़वाली में शोक संदेश
1638975481890
Next Post

Breaking: एक दिन और बढ़ी विधानसभा सत्र की अवधि। 9 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी जाएगी श्रद्धांजलि

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र को एक दिन और बढ़ा दिया गया है गुरुवार 9 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सदन में शोक संवेदना दी जाएगी और फिर सदन अगले कार्य […]
vidhann

यह भी पढ़े