- 14th गढ़वाल राइफल (14th Garhwal Rifle) के पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
देहरादून/मुख्यधारा
14 गढ़वाल राइफल (14th Garhwal Rifle) की स्थापना 1 सितम्बर 1976 को कोटद्वार कौडिया कैम्प मैं हुई थी। यूनिट की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल सतीस सौंधी और सुबेदार मेजर लखपत सिंह नयाल ने संभाली।
एक सितम्बर को 14th गढ़वाल राइफल रायवाला ऋषिकेश भानियावाला डोईवाला हरिद्वार के पूर्व सैनिकों ने मिड-वे रिजॉर्ट रायवाला में वीर शहीदों को याद कर 2 मिनट का मौन रखा और जय बद्री विशाल लाल के उद्घोष किए।
पलटन का 49वां स्थापना दिवस, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक विनोद कुमार पाल और 14 गढ़वाल रायवाला अध्यक्ष बुद्धी नेगी सुबेदार मेजर, उत्तम सिंह हवलदार, मोर सिंह नायक, राकेश सिंह नायक, धनवीर सिंह राणा (समाजसेवी ) आदि अन्य 14 गढ़वाल के पूर्व सैनिक मौजूद रहे। सभी 14 गढ़वाल के पूर्व सैनिकों और उनके परिवार ने 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान “जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखण्ड बद्री विशाल लाल की जय” के नारों से माहौल देशभक्तिमय हो गया।